बिहार किसानों को नलकूप योजना 2025 के तहत मिल रहा भारी अनुदान
किसानों को खेती के लिए सिंचाई की सुविधा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से नलकूप योजना 2025 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
किसानों को श्रेणी वर्ग के आधार पर अलग-अलग अनुदान दिया जाता है। आइए जानते हैं, बिहार की नलकूप योजना के बारे में।
– योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियो को 50% प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
नलकूप योजना का लाभ उठाने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज -– भूमि धारक किसान को अपने भूमि स्वामित्व के कागज।– गैर रैयत किसान को एकरारनामा जमा करना होगा।– किसानों के पास भूमि का स्वामित्व के कागज नहीं है, वह वंशावली प्रमाण–पत्र जमा कर सकते हैं।– आवेदक का आधार कार्ड– आवेदक का जाति प्रमाण–पत्र
किसान नलकूप योजना 2025 के तहत लाभ हांसिल करने के लिए राज्य के किसानों को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।