योजना का उद्देश्य

प्याज की आपूर्ति को निरंतर बनाए रखना और कीमतों में अस्थिरता को रोकना

लाभार्थी जिले

भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर, वैशाली

स्टोरेज हाउस की क्षमता

50 MT तक का प्याज भंडारण हाउस निर्माण

अनुदान राशि

बिहार सरकार द्वारा प्याज स्टोरेज हाउस के लिए 4.5 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी

सब्सिडी प्रतिशत

सरकार द्वारा 75% तक अनुदान दिया जाएगा, किसान को सिर्फ 25% राशि खुद लगानी होगी

आवेदन प्रक्रिया

किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

एक परिवार को एक यूनिट

प्रति किसान परिवार अधिकतम एक प्याज स्टोरेज हाउस का लाभ