धनिया के बीज को हल्के से कूटकर मिट्टी और खाद में बोएं। 7-10 दिनों में अंकुरण होगा।
पुराने पौधे की जड़ सहित नए गमले में लगाएं। नियमित पानी और हल्की धूप दें।
ताजे डंठल को 4-6 इंच काटकर गमले में लगाएं। जल्द ही नई पत्तियां आएंगी।
मिट्टी में नमी बनाए रखें। गमले में छेद होना चाहिए। जैविक खाद डालें। हल्की धूप में रखें। 30-40 दिनों में फसल काटें।