योजना का उद्देश्य

पानी की बचत सिंचाई खर्च में कमी फसल उत्पादन बढ़ाना किसानों की आय में वृद्धि

सब्सिडी के तहत उपकरण

ड्रिप सिस्टम (Drip) मिनी स्प्रिंकलर (Mini Sprinkler) रेनगन (Raingun) पोर्टेबल स्प्रिंकलर (Portable Sprinkler)

ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर पर

लघु एवं सीमांत किसान: 90% सब्सिडी सामान्य किसान: 80% सब्सिडी

पोर्टेबल सिस्टम और रेनगन पर

लघु एवं सीमांत किसान: 75% सब्सिडी सामान्य किसान: 65% सब्सिडी

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड खेत के कागजात (खसरा खतौनी की कॉपी) बैंक पासबुक की कॉपी मोबाइल नंबर

आवेदन के बाद सब्सिडी का भुगतान

उपकरण खरीदने के बाद अनुदान राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

किसानों के फायदे

सिंचाई यंत्रों की लागत में कमी। पानी की खपत कम होने से प्राकृतिक संसाधन की बचत। फसलों का बेहतर उत्पादन और मुनाफे में वृद्धि।