जलवायु और मिट्टी

लहसुन के लिए ठंडी और शुष्क जलवायु बेहतर है। हल्की और जल निकासी वाली मिट्टी में इसे उगाना चाहिए।

बीज का चुनाव

स्वस्थ और रोगमुक्त लहसुन के कलियों का चयन करें।

सिंचाई

लहसुन को नियमित पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन जलजमाव से बचें।

खाद

जैविक खाद का इस्तेमाल करें ताकि उपज अच्छी हो।

कीट नियंत्रण

कीट और रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर उपचार करें।