सही जगह चुनें

चमेली के पौधे को पर्याप्त धूप और अच्छे ढंग से जलावृष्टि वाली जगह पर लगाएं

जमीन की जांच करें

पौधे को अच्छे पोषक तत्व और अच्छी मिट्टी में लगाएं। अगर मिट्टी भारी या खराब है तो उसमें खाद और जाड़ू मिलाएं

सही पानी देना

चमेली को नियमित पानी दें, पर अधिक न दें ताकि जड़ें सड़ न जाएं

फूलों को हटा दें

फूल खत्म होने के बाद मुरझाए हुए फूलों को हटा दें ताकि नई कलियाँ विकसित हो सकें

खाद और उर्वरक का उपयोग करें

चमेली के लिए फूल देने वाला उर्वरक (fertilizer) या हरी खाद दें जिससे पौधा पुष्पित हो सके