कम लागत, ज़्यादा मुनाफा: तोरई की खेती का नया तरीका

तोरई गर्म और नमी वाली जलवायु में अच्छे से उगती है।

उपयुक्त जलवायु

मिट्टी

इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है जिसकी पीएच वैल्यू 6 से 7.5 के बीच होनी चाहिए।

बुवाई का समय

बुवाई का सही समय मार्च से जून तक होता है।

खाद प्रबंधन

खेत में गोबर की खाद और नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटाश मिलाएं।

सिंचाई 

हर 6–7 दिन में सिंचाई करें।

कटाई

बुवाई के 45-50 दिन बाद तोरई तोड़ने लायक हो जाती है।