कम मेहनत, ज्यादा फायदा

रोबोट कई सारे काम खुद कर सकते हैं, जैसे - बीज बोना, खरपतवार हटाना, फसल काटना, और सिंचाई करना. इससे किसानों की मेहनत कम होती है और वो दूसरी ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दे सकते हैं.

सटीक खेती

रोबोट सेंसरों और जीपीएस की मदद से ये बता सकते हैं कि ज़मीन के किस हिस्से में कितना पानी या खाद डालना ज़रूरी है. इससे फसल बेहतर होती है और ज़्यादा पैदावार मिलती है.

24 घंटे काम

रोबोट थकते नहीं हैं! वो दिन-रात काम कर सकते हैं, जिससे खेती का काम समय पर हो जाता है. ये उन फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें जल्दी काटने की ज़रूरत होती है.

खतरनाक कामों से बचाव

कुछ खेती के काम सेहत के लिए खतरनाक होते हैं, जैसे की ज़हरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल. रोबोट इन कामों को संभाल सकते हैं, जिससे किसानों को सेहत का खतरा कम होता है.

डाटा कलेक्शन और विश्लेषण

रोबोट खेत से ज़मीन, फसल, और मौसम का डाटा इकट्ठा कर सकते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल करके किसान खेती की योजना को और बेहतर बना सकते हैं.