15 HP में बागवानी के लिए सबसे किफायती स्वराज ट्रैक्टर्स की जानकारी

– Swaraj 717 ट्रैक्टर में 863.5 सीसी क्षमता वाला एक-सिलेंडर वॉटर कूल्ड इंजन प्रदान किया गया है, जो 15 हॉर्स पावर (HP) की शक्ति उत्पन्न करता है।

– Swaraj 717 ट्रैक्टर के अंदर 3-स्टेज ऑयल बैथ टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल और मृदा से सुरक्षित रखता है।

– Swaraj 717 ट्रैक्टर सिंगल ड्रॉप आर्म और मेकैनिकल स्टीयरिंग सिस्टम है, जो खेतों में भी आसान ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

– Swaraj 717 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव और 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर इसको खेत में आसानी से चलने लायक बनाता है।

भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में Swaraj 717 ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से लेकर 3.49 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

2025 के लिए भारतीय किसानों के लिए बेस्ट ट्रैक्टर