मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक में योजना का शुभारंभ किया, पहली किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में 1,000 रुपए हस्तांतरित किए।
योजना की पहली किस्त के लिए 650 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिससे राजस्थान के किसानों को कुल 8,000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे।
योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 2,000 रुपए दिए जाएंगे—पहली किस्त 1,000 रुपए, और दो किस्तें क्रमश: 500-500 रुपए।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को पीएम किसान योजना की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए करने का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया।
किसान धनराशि की जाँच https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करके, मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं।