खेती में IoT का मतलब – खेत में लगे सेंसर, ड्रोन और स्मार्ट मशीनों का नेटवर्क जो किसान को सही जानकारी देता है।
मिट्टी की नमी, तापमान, पीएच लेवल की जानकारी देते हैं इससे सिंचाई और खाद देने का सही समय पता चलता है
नमी के अनुसार खुद चालू और बंद होते हैं पानी की बचत और उत्पादन में बढ़ोतरी
फसल की हेल्थ पर नजर कीट या बीमारी की पहचान पहले ही समय पर कीटनाशक का छिड़काव
किसान अपने स्मार्टफोन से सिंचाई, उर्वरक, और सेंसर की जानकारी रियल टाइम में देख सकते हैं बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है समय और श्रम की बचत