जितना पानी आप इस्तेमाल करते हैं, उतना ही कम करें। ज़रूरत से ज़्यादा पानी ना चलाएं।
टपकते नल से थोड़ा थोड़ा करके बहुत सा पानी बर्बाद हो जाता है। इनको ठीक करवाना ज़रूरी है।
दाँत साफ करते समय या गाड़ी धोते समय नल बंद रखें। छोटे-छोटे प्रयासों से भी जल संरक्षण में मदद मिलती है।
बरसात के पानी को इकट्ठा करके, आप इसका इस्तेमाल बागवानी या घर के अन्य कामों में कर सकते हैं।
कारखानों के प्रदूषित पानी को नदियों और नालों में जाने से रोकें। स्वच्छ जल बनाए रखना ज़रूरी है।