जानिए दमदार प्रदर्शन और अद्भुत खूबियों वाले ट्रैक्टर सोनालिका एमएम 18 के बारे में

By: tractorchoice Published on: 07-Oct-2024
जानिए दमदार प्रदर्शन और अद्भुत खूबियों वाले ट्रैक्टर सोनालिका एमएम 18 के बारे में

किसान भाइयों को करीब समस्त कृषि कार्यों को समय से पूरा करने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। अगर आप भी छोटे खेत या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

सोनालिका कंपनी का यह ट्रैक्टर 18 एचपी पावर के साथ 2300 आरपीएम जनरेट करने वाले 863.5 सीसी इंजन के साथ आता है। सोनालिका कंपनी भारतीय किसानों के लिए दमदार प्रदर्शन वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है।

सोनालिका ट्रैक्टर फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो कम तेल खपत के साथ खेती के कार्यों को आसान बनाते हैं। 

सोनालिका एमएम 18 की आकर्षक विशेषताएं क्या-क्या हैं ?

सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर में आपको 863.5 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में 4 Stroke, Direct Injection, Water Cooled, Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 18 हॉर्स पावर के साथ 54 NM टॉर्क उत्पन्न करता है। 

सोनालिका कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Bath टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मृदा से बचाकर रखता है। 

इस सोनालिका मिनी ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 15 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम जनरेट होता है। यह ट्रैक्टर 28 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है। 

सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 800 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसे 1470 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।

सोनालिका एमएम 18 के आकर्षक फीचर्स की जानकारी 

सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर में आपको Mechanical टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में भी आसान ड्राइव प्रदान करता है। 

यह ट्रैक्टर 6 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें आपको Single क्लच और Constant mesh टाइप ट्रांसमिशन मिल जाता है। 

इस ट्रैक्टर की 1.92 से 28.21 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.78 से 12.23 kmph रिवर्स स्पीड तय की गई है। यह मिनी ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। 

सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव दिया गया है, इसमें 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8.00 X 18 रियर टायर दिए गए है। 

ये भी पढ़ें: सोनालीका एमएम 35 DI ट्रैक्टर से कम ईंधन खर्च में मिलेगा अधिक लाभ

सोनालिका एमएम 18 की कितनी कीमत है ?

भारतीय बाजार में सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.75 लाख से 3 लाख रुपये तय की गई है। सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है।

Similar Posts
Ad