स्वराज लाइटवेट ट्रैक्टर - 25 और 29 hp में स्वराज की टारगेट सीरीज़ लॉन्च

By: tractorchoice Published on: 23-Aug-2023
स्वराज लाइटवेट ट्रैक्टर - 25 और 29 hp में स्वराज की टारगेट सीरीज़ लॉन्च

महिंद्रा समूह की स्वामित्व वाली कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स ने छोटे, हल्के ट्रैक्टरों की अपनी नई "स्वराज टारगेट " सीरीज़ लॉन्च कर दी है। कंपनी ने 2 जून को इस सीरीज़ को लॉन्च किया है। 

इस सीरीज़ में कंपनी ने दो ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है। कंपनी ने टारगेट सीरीज़ में 25 और 29 एचपी में दो मॉडल “स्वराज टारगेट 625” और “स्वराज टारगेट 630” ट्रैक्टर लांच किए हैं। 

कंपनी ने इन दोनों मॉडल के ट्रैक्टरों पर 6 साल यानि की 4500 घंटे की वांरटी देने की घोषणा की है। कंपनी ने स्वराज टारगेट सीरीज़ के इन ट्रैक्टरों की कीमत 5.35 लाख रुपए तक निर्धारित की है। 

कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कंपनी के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है।हमारे इस लेख में आप स्वराज टारगेट 630 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर इंजन पावर

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में 29 एचपी का 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1331cc है , ट्रैक्टर का इंजन 2800 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर में लिक्विड कूल्ड और डायरेक्ट इंजेक्शन टाइप का इंजन दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Swaraj 724 XM ORCHARD

ट्रांसमिशन 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन की बात करें तो ट्रैक्टर में मैकेनिकल सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन के लिए सिंगल टाइप की क्लच दी गयी है। ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर्स दिए गए हैं। 

मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में बुल गियर रिडक्शन का खास फीचर्स भी है।

ब्रेक्स और स्टीयरिंग टाइप 

ट्रैक्टर में कंपनी ने तेल में डूबे ब्रेक प्रदान किये हैं। ट्रैक्टर में बैलेंस पावर स्टीयरिंग दी गई है। जो छोटे खेतों में बेहतर तरीके से काम करती है। 

हाइड्रोलिक

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल (ADDC) टाइप की हाइड्रोलिक्स कंपनी द्वारा प्रदान की गई है। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 980 किलोग्राम है। कैटेगरी 1 में 3 पाइंट हिच के साथ ट्रांसपोर्ट लॉक का ऑप्शन मिलता है। 

उपकरण चलाने की स्थिति के हिसाब से आप 3 पॉइंटो में से किसी में भी टापलिंग को जोड़ सकते हैं। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग की सेंसिंग भी इस ट्रैक्टर में बहुत अच्छी दी गयी है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर पीटीओ

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर पीटीओ चलने के लिए ट्रैक्टर में अलग से स्विच दिया गया है। ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर की बात करें तो इस ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 24 एचपी है। पीटीओ स्पीड 540 और 540 इकोनॉमी दी गई है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर फ्रंट एक्सल

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव पोर्टल टाइप का फ्रंट एक्सल दिया गया है। ट्रैक्टर को 4 व्हील ड्राइव में चलाने के लिए मैकेनिकल लीवर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Swaraj 742 FE

टायर साइज 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के टायर्स की बात करें तो ट्रैक्टर के फ्रंट टायर 180/85D12 और रियर टायर 8.30x20 साइज में दिए गए हैं। 

साथ ही ट्रैक्टर में अगले टायर नैरो रिम के साथ 180/85D 12 के ऑप्शन में भी मिलते है। वहीं रियर टायर में 9.50x20 और 9.50x20 High Lug का ऑप्शन मिलता है।

ट्रैक्टर का वजन ,ईंधन टैंक क्षमता और डायमेंशन 

  • स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर का कुल वजन 975 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का ईंधन टैंक 27 लीटर का है। 
  • ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1555 mm है। ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 21 मीटर है। 
  • ट्रैक्टर की फ्रंट ट्रैक विड्थ 840 mm है और ट्रैक्टर के नैरो वेरिएंट में 755 mm का ऑप्शन मौजूद है। वही रियर ट्रैक विड्थ 797 एमएम है। साथ ही 710 और 910 का ऑप्शन भी मोजूद है। 
  • ट्रैक्टर की कुल ऊंचाई 1275 एमएम है। 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की कीमत

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर फर्क मिलता है इसकी ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। 

Similar Posts
Ad