आईएमडी ने इन राज्यों में 7-12 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

By: tractorchoice Published on: 07-May-2025

मई की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हुआ है। विभिन्न राज्यों को तपती गर्मी से राहत मिली है, तो कहीं तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश लोगों के लिए परेशानियां बन रही है। 

मौसम विभाग ने 7 से 12 मई तक के लिए विभिन्न राज्यों में तेज हवाएं, बारिश, ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ आंधी की संभावना है। चलिए जानते हैं, आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है ?

भारत मौसम विभाग (IMD) ने 7 से 12 मई तक के लिए मौसम से जुड़ी चेतावनियां जारी की हैं। इस दौरान कई राज्यों में तेज हवाएं, बारिश, ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ आंधी की संभावना जताई गई है। 

आंधी-तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी

मौसम विभाग की तरफ से निम्नलिखित इन राज्यों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है :-

असम, मेघालय, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ थंडरस्क्वॉल आने की संभावना है। 

आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 

बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, केरल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। 

ये भी पढ़ें: मई 2025 मौसम अलर्ट: ओलावृष्टि, बारिश और तूफान की चेतावनी

ओलावृष्टि और भारी बारिश की चेतावनी

मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ओलावृष्टि के आसार हैं। 

तेज बारिश और तूफानी हवाओं का पूर्वानुमान

गुजरात में बहुत भारी बारिश और 60-70 किमी प्रति घंटे की तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। 8 मई को भी तेज बारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी। 

मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि, तेज हवाएं (60-70 किमी प्रति घंटे) और भारी बारिश की चेतावनी है। बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ और पश्चिम बंगाल में भी गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। 

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की चेतावनी 

तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, लक्षद्वीप आदि क्षेत्रों में 7 से 10 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 

तेलंगाना में ओलावृष्टि और 50-60 किमी/घंटा की थंडरस्क्वॉल की चेतावनी है। पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम और मेघालय में 7 से 11 मई तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। 7 मई को थंडरस्क्वॉल भी आ सकता है।


प्रश्न: तेलंगाना के लिए आईएमडी ने क्या अलर्ट जारी किया है ?

उत्तर: तेलंगाना में ओलावृष्टि और 50-60 किमी/घंटा की थंडरस्क्वॉल की चेतावनी है।

प्रश्न: पूर्वोत्तर भारत में आईएमडी ने क्या अलर्ट जारी किया है ?

उत्तर: असम और मेघालय में 7 से 11 मई तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

प्रश्न: गुजरात में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है ?

उत्तर: आईएमडी के अनुसार गुजरात में 8 मई को भी तेज बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।

Similar Posts