मौसम विभाग का बड़ा ऐलान मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव

By: tractorchoice Published on: 20-Sep-2023
meteorological department has made a major announcement

मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है। आइए अब आगे जानते हैं देशभर में मौसम का हाल।  

कैसा रहेगा पंजाब का मौसम 

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने 20 से 25 सितंबर को पंजाब में विभिन्न स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 07 दिनों के दौरान पंजाब में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 

कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम  

मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग ने 22, 23, 24 से 25 सितंबर को अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 07 दिनों के दौरान हरियाणा में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बदलते मौसम को देखते हुए फसलों के लिए परामर्श

24 घंटो में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश   

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, कच्छ, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

इसके आलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जम्मू, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में कल बारिश होने की संभावना है।

देश के कुछ राज्यों में आज बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

Similar Posts