सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने लॉन्च की अपनी नयी सीरीज

By: tractorchoice Published on: 18-Oct-2023
सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने लॉन्च की अपनी नयी सीरीज

देश में सोनालिका ट्रैक्टर एक प्रसिद्ध ट्रैक्टर ब्रांड है। किसानों के लिए कंपनी लगातार नए ट्रैक्टर लाती रहती है। कंपनी ने अब पांच नए ट्रैक्टर बाजार में उतारे हैं। 

आने वाले तीन वर्षों में कम्पनी ने निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अपने नए ट्रैक्टरों को उन्नत कॉम्पैक्ट डिजाइन और विकसित इमिशन कंट्रोल सिस्टम के साथ पेश किया है। 

किसान इन ट्रैक्टरों का उपयोग करके उत्पादन बढ़ा सकते हैं। आज सोनालिका ट्रैक्टर मार्किट में सबसे बड़ी कंपनी है।  

ये भी पढ़ें: Sonalika Tractor: सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

नए सीरीज के ट्रैक्टरों के फीचर्स      

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हॉल में एक नई श्रृंखला लॉन्च की है। इन पाँच श्रेणियों के ट्रैक्टर किसानों को हर प्रकार का काम करने में मदद करेंगे। 
  • N-Series ट्रैक्टर का डिजाइन और विकास विशिष्ट अंगूर के बागों और बगीचों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। मतलब कि इस श्रृंखला के ट्रैक्टर से किसान आसानी से खेती कर सकते हैं।
  • C-Series ट्रैक्टर में वी इंजन लगाया गया है, जो एफर्टलेस परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी पर फोकस करता है।
  • S-Series ट्रैक्टर 16 HP से 125 HP तक की क्षमता है। S-Series ट्रैक्टर भी किसानों को कठिन से कठिन काम करने में सक्षम बनाते हैं। SV-Series पर्यावरण-अनुकूल बनाया गया है और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है। इस ट्रैक्टर से किसानों को डीजल की लागत कम होगी, जो पर्यावरण को मदद करेगा।
  •  H-Series को स्मूद फंक्शन और ऑपरेशनल कंफर्ट के लिए बनाया गया है।
  •  N-series यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और साउथ अमेरिका रीजन के लिए शुरू किया गया है। 

Summit में 200 से अधिक वैश्विक चैनल रहे पार्टनर   

international Truck Limited ने गुरुग्राम में Global Partner Summit का आयोजन किया था। 200 से अधिक वैश्विक चैनल पार्टनर इस समिट में शामिल हुए। 

कम्पनी ने बताया कि H, S और SV श्रेणियां ग्लोबली शुरू की गईं। C सिरीज वहीं यूरोप में पेश की गई है। N श्रृंखला यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और साउथ अमेरिका श्रृंखला के लिए शुरू हुई है।

Similar Posts