टॉप 9 कृषि यंत्रों पर सरकारी सब्सिडी | किसानों के लिए भारी छूट 2025

By: tractorchoice Published on: 19-Sep-2025
Farming equipment and machines with farmer holding money

टॉप 9 कृषि यंत्रों पर सब्सिड़ी 

सरकार की ओर से किसानों के खेती के काम को आसान बनाने के लिए कृषि यंत्रों/कृषि मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से खेती के काम आने वाले 9 टॉप कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 16 सितंबर 2025 से पोर्टल पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। राज्य के जो किसान सरकारी अनुदान पर कृषि यंत्र की खरीद करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

टॉप 9 कृषि यंत्रों पर भारी छूट 

राज्य सरकार के कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जिन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वे कृषि यंत्र निम्नलिखित हैं :-

  • हैप्पी सीडर (Happy Seeder)
  • सुपर सीडर (Super Seeder)
  • स्मार्ट सीडर (Smart Seeder)
  • श्रेडर/मल्चर (Shredder/Mulcher)
  • बेलर (Baler)
  • हे रेक/स्ट्रॉ रेक (Hay Rake/Straw Rake)
  • स्लेशर मशीन (Slasher Machine) 

किस कृषि यंत्र पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Krishi Subsidy)

ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध कैकुलेटर से की गई गणना के अनुसार नीचे उपरोक्त कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी जा रही है। हालांकि कैकुलेटर की गणना और मिलने वाली सब्सिडी में अंतर हो सकता है। वास्तविक अनुदान की राशि में भिन्नता हो सकता है :- 

ये भी पढ़ें: हैप्पी सीडर पर मिल रही सब्सिडी कैसे करें आवेदन ?

सुपर सीडर पर सब्सिडी 

सभी किसानों को अधिकतम1.20 लाख रुपए या कृषि यंत्र की लागत का 50 प्रतिशत अनुदान जो भी काम हो देय होगा। 

स्मार्ट सीडर कृषि यंत्र पर सब्सिडी 

  • 9 टाइन वाले स्मार्ट सीडर पर– 81,400 रुपए
  • 10 टाइन वाले स्मार्ट सीडर पर– 84,150 रुपए
  • 11 टाइन वाले स्मार्ट सीडर पर– 86,350 रुपए
  • 12 टाइन वाले स्मार्ट सीडर पर 90,200 रुपए

श्रेडर / मल्चर पर सब्सिडी 

  • 5 फीट श्रेडर / मल्चर पर 72,500 रुपए
  • 6 फीट वाले श्रेडर / मल्चर पर– 85,800 रुपए
  • 7 फीट वाले श्रेडर / मल्चर पर– 90,200 रुपए
  • 8 फीट वाले श्रेडर / मल्चर पर– 95,700 रुपए

बेलर पर सब्सिडी 

  • मिनी (16kg) वाले बेलर पर– 2,20,000 रुपए
  • मिनी (18-20kg) वाले बेलर पर – 6,60,000 रुपए
  • राउंड (16-25kg) वाले बेलर पर– 2,39,500 रुपए

हे रेक / स्ट्रॉ रेक पर सब्सिडी 

अधिकतम 1,65,000 या कृषि यंत्र की लागत का 50% अनुदान देय होगा। 

ये भी पढ़ें: ऐसे होगा किसानों को मुनाफा जाने सुपर सीडर मशीन की 5 मुख्य विशेषताएं

स्लेशर मशीन पर सब्सिडी

  • अधिकतम 27,500 या कृषि यंत्र की लागत का 50% जो भी कम होगा अनुदान देय होगा।
  • किस कृषि यंत्र के लिए कितनी धरोहर राशि का बनवाना होगा डीडी (Krishi Subsidy Scheme)
  • हैप्पी सीडर (Happy Seeder) - 4500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • सुपर सीडर (Super Seeder) - 4500 रुपए का डीडी
  • स्मार्ट सीडर (Smart Seeder) – 4500 रुपए का डीडी
  • श्रेडर/मल्चर (Shredder/Mulcher) - 5500 रुपए का डीडी
  • बेलर (Baler) – 15,000 रुपए का डीडी
  • हे रेक/स्ट्रॉ रेक (Hay Rake/Straw Rake) - 5000 रुपए का डीडी
  • स्लेशर मशीन (Slasher Machine) – 2000 रुपए का डीडी

कृषि यंत्र के लिए धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आपकी सुविधा के लिए खबर के अंत में इसका लिंक दिया गया है, जिसमें अलग–अलग जिले के सहायक कृषि यंत्रियों के बारे में जानकारी दी गई है।

योजना के तहत कैसे होगा लाभार्थी का चयन

प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा एवं अलग से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जाएगी। आवेदन के साथ किसान स्वयं के बैंक खाते से निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन प्रक्रिया

यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है तो आप उपरोक्त कृषि यंत्रों सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, बी-1 की प्रति, बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि शामिल हैं। 

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने निकतटम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं या किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश के ई–कृषि अनुदान पोर्टल पर प्रदर्शित महत्वपूर्ण सूचना को देख सकते हैं। 

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक (किसान सब्सिडी पोर्टल लिंक)

  • योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक– https://farmer.mpdage.org
  • आवेदन के लिए लिंक – https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification
  • जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की सूची के लिए लिंक - https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf

प्रश्न : किसानों को कुल कितने कृषि यंत्रों पर छूट मिलेगी ?

उत्तर : किसानों को 9 प्रकार के कृषि यंत्रों पर भारी छूट मिलेगी।

प्रश्न : कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन कब शुरू होंगें ?

उत्तर : कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 16 सितंबर 2025 से पोर्टल पर आवेदन शुरू हो चुके हैं।

प्रश्न : योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक क्या है ?

उत्तर : योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक– https://farmer.mpdage.org पर विजिट कर सकते हैं।