दिसंबर 2025 सेल्स रिपोर्ट: वीएसटी टिलर्स का बेहतर प्रदर्शन

By: Tractor Choice Published on: 02-Jan-2026

वीएसटी ने दिसंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी की

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने दिसंबर 2025 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिनके अनुसार कंपनी ने इस महीने पावर टिलर्स और ट्रैक्टर सेगमेंट में कुल 4,376 यूनिट की बिक्री दर्ज की। एनएसई और बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह प्रदर्शन कृषि यंत्रीकरण की बढ़ती मांग को दर्शाता है और कंपनी के लिए संतोषजनक माना जा रहा है।

दिसंबर 2025 में कितने टिलर्स की बिक्री हुई 

दिसंबर 2025 के दौरान पावर टिलर्स सेगमेंट में कंपनी ने 3,792 यूनिट की बिक्री की, जबकि ट्रैक्टर सेगमेंट में 584 यूनिट का डिस्पैच किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों 

में खेती-बाड़ी से जुड़ी गतिविधियों में तेजी और छोटे व सीमांत किसानों के बीच पावर टिलर्स की बढ़ती उपयोगिता ने इस सेगमेंट को मजबूती प्रदान की है।

2024 के मुकाबले में टिलर्स की बिक्री 

अगर दिसंबर 2025 की तुलना दिसंबर 2024 से की जाए तो कंपनी की बिक्री में स्पष्ट सुधार देखने को मिलता है। दिसंबर 2024 में कुल बिक्री 3,372 यूनिट रही थी, जबकि दिसंबर 2025 में यह बढ़कर 4,376 यूनिट हो गई। खासतौर पर पावर टिलर्स सेगमेंट कंपनी की कुल बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दे रहा है।

2025-26 में अब तक कुल वीएसटी टिलर्स की बिक्री 

वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक (Year to Date) वीएसटी टिलर्स की कुल बिक्री 41,611 यूनिट तक पहुंच चुकी है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 28,016 यूनिट था। इसमें पावर टिलर्स की बिक्री 37,374 यूनिट और ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री 4,237 यूनिट रही, जो कंपनी के मजबूत सालाना प्रदर्शन को दर्शाती है।

वीएसटी को भविष्य में बिक्री बढ़ने की आशा 

कृषि क्षेत्र में बढ़ती मजदूरी लागत, समय पर खेती कार्य पूरा करने की जरूरत और सरकारी योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी ने किसानों को यंत्रीकरण की ओर प्रेरित किया है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये बिक्री आंकड़े अनऑडिटेड हैं और इनमें आगे बदलाव संभव है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड से यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में वीएसटी टिलर्स की बाजार स्थिति मजबूत बनी रह सकती है।


Similar Posts