स्वराज कंपनी के 40 एचपी श्रेणी के टॉप ट्रैक्टर

By: tractorchoice
Published on: 16-Mar-2024
स्वराज कंपनी के 40 एचपी श्रेणी के टॉप ट्रैक्टर

किसान भाइयों जैसा की आप जानते है स्वराज कंपनी सालो से किसानों की सेवा के लिए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीज उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते है। 

कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

इस लेख में हम आपको स्वराज कंपनी के 40 एचपी श्रेणी के टॉप  ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी देंगे। 

स्वराज कंपनी के टॉप ट्रैक्टर मॉडल्स   

1.SWARAJ 834 XM 

SWARAJ 834 XM स्वराज कंपनी की बहतरीन पेशकश में से एक है। ये एक बहुत शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। 

इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलिंडर मिल जाते है साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2592 cm3 है। 

ये भी पढ़ें: स्वराज लाइटवेट ट्रैक्टर - 25 और 29 hp में स्वराज की टारगेट सीरीज़ लॉन्च

इस ट्रैक्टर में 29 एचपी की पीटीओ पावर आपको मिलती है। साथ ही ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स  गियर्स आपको मिलते है। इस ट्रैक्टर की कीमत  5.30-5.60 लाख रूपए तक है।

2.Swaraj 735 FE

Swaraj 735 FE स्वराज कंपनी का ये ट्रैक्टर 40 HP के इंजन के साथ आता है जो की खेतो पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।

साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको ३ सिलिंडर्स मिल जाते है ट्रैक्टर की पीटीओ पीटीओ पावर 32.6 एचपी है साथ ही इस ट्र्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आपको देखने को मिलते है। 

ट्रैक्टर की 2000 हॉर्स की वार्रन्टी इस ट्र्रैक्टर में आपको देखने को मिल जाती है। 

ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स  गियर्स आपको मिलते है। इस ट्रैक्टर की कीमत  5.90-6.60 लाख रूपए तक है।

3.Swaraj 735 XM  

Swaraj 735 XM ट्रैक्टर में आपको 40 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जिसमे 3  सिलिंडर्स कंपनी प्रदान करती है, 

इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 29.8 HP है। इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिल जाते है जिससे की आप सभी काम आसानी से कर सकते है।

ये भी पढ़ें: स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च की 40hp से 50hp श्रेणी की नई रेंज

ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक आपको मिलते है जिससे की ट्रैक्टर को नियंत्रित करना बहुत आसान हो जाता है। 

इस ट्रैक्टर में आपको 2000 घंटे और 2 साल की वार्रन्टी मिल जाती है। ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.95 - 6.35 लाख लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

Similar Posts
Ad