आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर : लकी ड्रा में 6000 से ज्यादा ईनाम जीतने का मौका

By: tractorchoice Published on: 18-Sep-2025
Eicher tractor offer with chance to win prizes in lucky draw

आयशर एक बेहद विश्वसनीय और लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड है। आयशर ट्रैक्टर्स ने अपने व्यवसाय के 66 साल पूरे होने की खुशी में अपने किसानों सहित अन्य ग्राहकों के लिए आयशर ट्रैक्टर्स ट्रिपल धमाका ऑफर की शुरुआत की है। 

इस शानदार ऑफर में आप ट्रैक्टर सहित अन्य बड़े इनाम जीत सकते हैं। ऑफर की खास बात यह है कि आपको प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर एक निश्चित उपहार की गारंटी दी गई है जिसमें हर ट्रैक्टर की खरीद पर आपको कंपनी की तरफ से 6 लीटर डीजल, स्मार्ट वॉच का उपहार दिया जाएगा। 

यह ऑफर निश्चित रूप से किसानों के लिए एक बड़ा और लाभकारी अवसर बन सकता है। तो आइए जानते हैं, आयशर ट्रैक्टर्स के इस ट्रिपल ऑफर के बारे में पूरी जानकारी।

आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर में क्या खास है ?

आयशर ट्रैक्टर्स अपनी 66 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष रूप से किसानों के लिए यह ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर उपहार मिलता है। 

इसके अलावा आपको एक लकी ड्रा में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे आप ट्रैक्टर, रोटावेटर, बुलेट (राॅयल एनफील्ड) बाइक जैसे शानदार इनाम भी जीत सकते हैं। 

इस ऑफर के तहत 6,000 से अधिक इनाम रखे गए हैं, ऐसे में आपके पास इनाम जीतने का चॉन्स अधिक है। इसलिए ऑफर का लाभ उठाएं और निश्चित उपहार के साथ ही लकी ड्रा में भाग लेने का मौका पाएं। 

ये भी पढ़ें: आयशर के ये तीन ट्रैक्टर्स माइलेज और ताकत के बादशाह

जीएसटी में बचत 68,000 रुपए तक की बचत  

आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर के साथ ही आप आयशर ट्रैक्टर की खरीद पर 68,000 रुपए तक जीएसटी में बचत का लाभ भी उठा सकते हैं। ऐसे में अब आपको पहले की तुलना में आयशर ट्रैक्टर पर अधिक फायदा मिलेगा। 

इसलिए जल्दी से आयशर ट्रैक्टर बुक कराएं और जीएसटी की बचत के साथ ही ढेरों इनाम पाने का मौका पाएं। बतादें, कि मॉडल के आधार पर जीएसटी में होने वाली बचत अलग–अलग हो सकती है। 

आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर में क्या–क्या जीत सकते हैं ?

आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर में आप बहुत सारे इनाम जीत सकते हैं। इसमें ट्रैक्टर से लेकर चांदी के सिक्के शामिल हैं। ऑफर में शामिल किए गए इनाम की लिस्ट इस प्रकार से है:- 

  • पहला इनाम – (6) ट्रैक्टर 
  • दूसरा इनाम– (6) रोटावेटर 
  • तीसरा इनाम– (6) बुलेट रॉयल इनफील्ड बाइक
  • चौथा इनाम– (6) विदेश यात्रा
  • पांचवां इनाम– (66) मोटर साइकिल (125 CC)
  • छठा इनाम– (66) लैपटॉप
  • सातवां इनाम– (666) एलईडी टीवी
  • आठवां इनाम– (666) कैश बैक
  • नवां इनाम– (6666) चांदी के सिक्के

ये भी पढ़ें: सभी ट्रैक्टर्स ब्रांड्स का अप्रैल 2025 का बिक्री आँकड़ा

आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर में कैसे शामिल हो सकते हैं 

यदि आप आयशर ट्रैक्टर ट्रिपल धमाका ऑफर में शामिल होना चाहते हैं तो अपने नजदीकी आयशर ट्रैक्टर डीलर से संपर्क कर सकते हैं। तो देर किस बात की अभी संपर्क करें और धमाका ऑफर का लाभ उठाएं। 

  • हर ट्रैक्टर खरीद पर 6 लीटर डीजल और स्मार्ट वॉच फ्री
  • लकी ड्रा में ट्रैक्टर, बाइक, टीवी, विदेश यात्रा का मौका
  • 68,000 रुपए तक GST में बचत

प्रश्न : आयशर ट्रैक्टर का ट्रिपल धमाका ऑफर क्या है ? 

उत्तर : आयशर ट्रैक्टर के ट्रिपल धमाका ऑफर के तहत 6,000 से अधिक इनाम रखे गए हैं, ऐसे में आपके पास इनाम जीतने का चॉन्स अधिक है।

प्रश्न : आयशर ट्रैक्टर की खरीद पर कितनी जीएसटी की बचत होगी ?

उत्तर : आयशर ट्रैक्टर की खरीद पर 68,000 रुपए तक की GST में बचत देखने को मिल सकती है। 

प्रश्न : आयशर ट्रैक्टर के लकी ड्रा में आपको क्या-क्या मिलेगा ?

उत्तर : आयशर ट्रैक्टर के लकी ड्रा में आपको ट्रैक्टर, बाइक, टीवी और विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है।

Similar Posts