हरियाणा सरकार ने भी अब अपना बजट 2025–26 पेश कर दिया है। हरियाणा बजट 2025–26 में किसानों पर खास ध्यान दिया गया है।
इस बजट को हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा बजट कहा जा रहा है। क्योंकि, हरियाणा सरकार ने इस बार 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो 2024–25 के संशोधित अनुमान से 13.70% प्रतिशत ज्यादा है।
बजट की प्रमुख घोषणाओं में महिला किसानों को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा भी बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम किसान की 20वीं किस्त कब जारी की जाएगी
लवणीय अथवा नमकीन जमीन को पुर्नजीवित किए जाने के चालू साल के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को 1 लाख एकड़ करने का प्रस्ताव है।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती करने वाले किसानों की अनुदान राशि को 7,000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रति एकड़ किया गया है।
गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है। गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाकर तैयार की जाएगी।
हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हरियाणा में यह योजना जल्द शुरू की जाएगी।
इस संबंध में सीएम सैनी ने कहा कि हमने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। इसे हम लाडो लक्ष्मी योजना से पूरा करेंगे। योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए बजट में किसानों को लेकर कई कल्याणकारी ऐलान किए गए हैं। हरियाणा सरकार के इन सराहनीय कदमों से निश्चित रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।