हरियाणा सरकार ने अपने बजट में किसानों को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं

By: tractorchoice Published on: 19-Mar-2025

हरियाणा सरकार ने भी अब अपना बजट 2025–26 पेश कर दिया है। हरियाणा बजट 2025–26 में किसानों पर खास ध्यान दिया गया है। 

इस बजट को हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा बजट कहा जा रहा है। क्योंकि, हरियाणा सरकार ने इस बार 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया है। 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो 2024–25 के संशोधित अनुमान से 13.70% प्रतिशत ज्यादा है। 

बजट की प्रमुख घोषणाओं में महिला किसानों को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा भी बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। 

किसानों के लिए बजट में क्या-क्या घोषणाएं की गई हैं ?

  • हरियाणा बजट 2025–26 में किसानों का प्रमुख रूप से ध्यान रखा गया है। बजट में किसानों के हित में बहुत सारे महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं- 
  • किसानों को नकली बीज व कीटनाशक से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लाया जाएगा। 
  • सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत एफपीओ को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए बागवानी नीति लाई जाएगी। 
  • डेयरी, कृषि बागवानी, पशुपालन के लिए महिला किसानों को एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण मुहैय्या कराया जाएगा। 
  • मोरनी के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार एक खास कार्य योजना बनाएगी। 
  • 2024–25 के 25,000 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती के लक्ष्य की तुलना में इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। 
  • देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले 25,000 रुपए के अनुदान को बढ़ाकर 30,000 रुपए किए जाने का प्रस्ताव है। 

ये भी पढ़ें: पीएम किसान की 20वीं किस्त कब जारी की जाएगी

एक एकड़ वाले किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

लवणीय अथवा नमकीन जमीन को पुर्नजीवित किए जाने के चालू साल के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को 1 लाख एकड़ करने का प्रस्ताव है। 

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती करने वाले किसानों की अनुदान राशि को 7,000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रति एकड़ किया गया है। 

गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है। गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाकर तैयार की जाएगी।   

महिलाओं के लिए बजट में खास सौगातें  

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हरियाणा में यह योजना जल्द शुरू की जाएगी। 

इस संबंध में सीएम सैनी ने कहा कि हमने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। इसे हम लाडो लक्ष्मी योजना से पूरा करेंगे। योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

निष्कर्ष - 

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए बजट में किसानों को लेकर कई कल्याणकारी ऐलान किए गए हैं। हरियाणा सरकार के इन सराहनीय कदमों से निश्चित रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। 

Similar Posts