सोनालिका ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट मई 2024 का डेटा जारी

By: tractorchoice Published on: 11-Jun-2024
सोनालिका ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट मई 2024 का डेटा जारी

किसानों के बीच अत्यंत लोकप्रिय सोनालिका ट्रैक्टर्स एक भारतीय कृषि मशीनरी निर्माता कंपनी है। सोनालिका कंपनी की स्थापना 1995 में पंजाब , भारत में हुई थी। 

सोनालिका ट्रैक्टरों की बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी क्षमता प्रति वर्ष 3,00,000 से ज्यादा ट्रैक्टरों का उत्पादन करने की है।

भारत में अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता सोनालीका ने मई 2024 में घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में 13,338 यूनिट्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की। 

अगर हम घरेलू बाज़ारों में सोनालीका ट्रैक्टर के प्रदर्शन के बारें में बात करें तो 5 गुना वृद्धि (अनुमानित) दर्ज की गयी है, जो इस बात का संदेश है कि भारतीय किसान समुदाय के बीच सोनालीका ट्रैक्टर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

सोनालिका के MD  रमन मित्तल जी ने बिक्री रिपोर्ट को लेकर क्या कहा ?

श्री रमन मित्तल जी, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, (सोनालीका एंड सोलिस), ने अपने लिंक्डइन से पोस्ट साझा करके बताया कि भारत में कृषि क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है और हमें इस बात का गर्व है कि हम भी इस प्रगति का हिस्सा है और लगातार अपनी गतिशील विकास की कहानी लिख रहे हैं। 

मई 2024 में हमने 13,338 ट्रैक्टरों की बिक्री की है और घरेलू उद्योग में 5 गुना (अनुमानित) की वृद्धि दर्ज की है, जो हमारे ब्रांड के प्रति किसानों के प्यार का जीता-जागता प्रमाण है!

ये भी पढ़ें: Sonalika Tractor: सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

सोनालिका आधुनिक तकनीक के शीर्ष पर है- रमन मित्तल  

हमे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि भारत में प्रमुख कृषि बाजार का विकास तकनीकी परिवर्तन के शीर्ष पर है और आने वाले समय में यह सटीक कृषि की तकनीकों का उपयोग करके और भी फलने-फूलने के लिए तैयार है।

हम उन्नत कृषि पद्धतियों की ओर एक स्थायी बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मिशन है कि भारत का हर एक किसान अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा कर पाए और नए युग की कृषि तकनीकों को अच्छे से अपना सकें। हम अपने हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज के साथ किसानों में आत्मनिर्भरता भरना चाहते है।

Similar Posts