50 hp श्रेणी में शानदार ट्रैक्टर New Holland 3630 Tx Special Edition

By: tractorchoice
Published on: 28-Aug-2023
50 hp श्रेणी में शानदार ट्रैक्टर New Holland 3630 Tx Special Edition

New Holland  भारत में ट्रैक्टरों की जानी मानी कंपनी है। किसानों द्वारा इस कंपनी के ट्रैक्टर बहुत पसंद किये जाते है। न्यू हॉलैंड कंपनी समय - समय पर किसानों के लिए नई तकनीकी के साथ ट्रैक्टर लॉन्च करती रहती है। ऐसा ही ट्रैक्टर है New Holland 3630 Tx Special Edition, अगर आप न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन खरीदने की योजना बना रहे है, तो ट्रैक्टर चॉइस के इस आर्टिकल में आपको इस ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे की ट्रैक्टर की इंजन क्षमता, ट्रांसमिशन टाइप, ब्रेक टाइप, ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। अगर आप इस लेख से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को को अंत तक पढ़े।

न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर के बारे में 

न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने 1998 में भारतीय बाजार में अपने पहले 70 एचपी ट्रैक्टर के लॉन्च के साथ भारत में अपना परिचालन शुरू किया। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर वर्तमान में भारत में 35 एचपी से 90 एचपी ट्रैक्टरों की तकनीकी रूप से बेहतर रेंज प्रदान करता है। यह भारत की पहली कंपनी है जो भारतीय किसानों को फसल उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त और उन्नत मशीनीकरण समाधान प्रदान करती है।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर के बारे में 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो की 50 एचपी के इंजन क्षमता के साथ आता है। इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकार के कार्य कर सकते है। अगर आप खेती के साथ ढुलाई के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन बेहतरीन ट्रैक्टर है। 

न्यू  हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन इंजन पावर      

ये एक बहुत शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो की  50 एचपी की पावर के साथ आता है।  इस ट्रैक्टर के इंजन  आपको 3सिलेंडर मिलते है। इस ट्रैक्टर का इंजन कम डीज़ल कि खपत करता हैं और अच्छी माइलेज प्रदान करता हैं।  इस ट्रैक्टर के इंजन कि क्यूबिक कैपेसिटी 2931 सीसी है, जो 2300 इंजन रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता हैं। ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 46 है, ये हर प्रकार की मिट्टी में अच्छा प्रदर्शन करता हैं। इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकार के उपकरण चला सकते है। 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन क्वालिटी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

इस ट्रैक्टर में आपको कई नए फीचर्स मिलते है जो की इस ट्रैक्टर को दुसरे ट्रैक्टरों से अलग बनाता है। न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर से आप हर प्रकार की मिट्टी में आसानी से कार्य कर सकते है। ये ट्रैक्टर हर कठिन परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करता है। 

यह भी पढ़ें: New Holland 3630 TX PLUS ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन निम्नलिखित है 

  • ट्रैक्टर में 8 स्टेज Dry Air-cleaner के साथ Pre-Cleaner कंपनी ने दिया है। 
  • ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं।   
  • ट्रैक्टर की आगे की और चलने की गति 1.83 - 30.84 है , और रिवर्स गति 2.59 - 13.82 किलोमीटर प्रति घंटे है। 
  • ट्रैक्टर के वजन उठाने की क्षमता 1700 Kg/2000 किलोग्राम है। 
  • इस ट्रैक्टर में आपको मैकेनिकली एक्चुएटेड तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक मिलते है।   
  • इसमें आपको खेतों में लंबे समय तक कार्य के लिए 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
  • इस ट्रैक्टर में एडिशन स्टीयरिंग टाइप की बात करें तो इसमें स्मूथ पावर स्टीयरिंग है।  

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 9.60-9.95 लाख तक है। कीमत डीलर्स तो डीलर्स अलग अलग है। इस ट्रैक्टर की कीमत पावर के हिसाब से तय की गयी है। 

Similar Posts
Ad