By: tractorchoice
Published on: 28-Mar-2024
फारमट्रैक भारत में ट्रैक्टरों का जाना माना ब्रांड है इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों को बहुत पसंद आते है। एस्कॉर्ट्स कंपनी फारमट्रैक ट्रैक्टरों का निर्माण करती है।
ये ट्रैक्टर खेतों पर अच्छा कार्य करने के लिए जाने जाते है। कंपनी किसानों के लिए समय समय पर नए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। फारमट्रैक ट्रैक्टर किसानों के बजट में भी होते है।
यहाँ हम आपको फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स इंजन पावर क्या है?
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में आपको 55 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जिससे की आप आसानी से सभी कार्य कर सकते है इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर है जो की 2000 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में 20-स्पीड गियरबॉक्स है जो किसी भी एप्लिकेशन के लिए तीन या अधिक स्पीड का विकल्प देता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड +2 रिवर्स गियर बॉक्स विकल्प भी उपलब्ध है।
- फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में भारी शुल्क और उन्नत उपकरणों को चलाने के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 2500 भारी हाइड्रोलिक लिफ्ट है। 1800 किलोग्राम लिफ्ट का विकल्प भी उपलब्ध है।
- फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स पांच साल की वारंटी के साथ आता है जो इसकी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और परेशानी मुक्त रखरखाव का प्रमाण है।
- फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर भारतीय खेतों पर राज करता है और इसे कृषि के राजा के रूप में जाना जाता है। अपनी शक्ति, सुपर सीडर और रीपर के लिए सबसे उपयुक्त गति और उन्नत सुविधाओं के साथ यह सबसे भारी उन्नत उपकरणों को अत्यंत आसानी से चला सकता है। बड़े टायर और ईपीआई कटौती इसे ढुलाई और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों में भी सर्वश्रेष्ठ बनाती है।
ये भी पढ़ें: Powertrac EURO 42 plus - Features, Specification And Price
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.92-8.24 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है।