60 HP में एस्कॉर्ट के इस ट्रैक्टर की अद्भुत खूबियां और आकर्षक कीमत

By: tractorchoice
Published on: 22-Jun-2024
60 HP में एस्कॉर्ट के इस ट्रैक्टर की अद्भुत खूबियां और आकर्षक कीमत

कृषि कार्यों को कम लागत और समय से पूरा करने के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों की जरूरत पड़ती है। इन सभी उपकरणों में सबसे पहले ट्रैक्टर का नाम सामने आता है। कृषि यंत्र आज के युग में विशेष भूमिका निभाते हैं। एक तरह से कहा जाए तो खेती पूर्णतय कृषि यंत्रों पर निर्भर है।  

इस वजह से हर एक किसान को खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपके लिए फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर लाभकारी साबित हो सकते हैं। आइए आपको इसकी खूबियां, फीचर्स और आकर्षक कीमत के बारे में बताएंगे। 

फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

Farmtrac 6055 PowerMaxx ट्रैक्टर में आपको 3910 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Non Turbo इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। 

यह ट्रैक्टर Dry टाइप एयर फिल्टर में आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाए रखता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 51 एचपी है और इसके इंजन से 2000 RPM जनरेट होता है। 

बतादें, कि इस पावरमैक्स सीरीज वाले दमदार ट्रैक्टर की 36 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.4 से 15.5 kmph रिवर्स स्पीड तय की गई है। 

Farmtrac 6055 PowerMaxx ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 2500 किलोग्राम तय की गई है और इसमें Live, ADDC थ्री पॉइंट लिकेंज आती है। 

एस्कॉर्ट कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2405 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3500 MM लंबाई और 1935 MM चौड़ाई के साथ 2230 MM व्हीलबेस में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: Farmtrac कंपनी के टॉप 4 ट्रैक्टर

फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स के क्या-क्या फीचर्स हैं ?

Farmtrac 6055 PowerMaxx ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 16 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। 

यह ट्रैक्टर Independent क्लच के साथ आता है और इसमें Side shift, Full constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। 

एस्कॉर्ट कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। इस फार्मट्रैक ट्रैक्टर में Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता है। 

फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर में आपको 2 व्हील ड्राइव देखने को मिल जाता है, इसमें आपको 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। 

भारतीय बाजार में फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स की कितनी कीमत है ?

भारत में फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख से 9.60 लाख रुपये तय की गई है। इस फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न-भिन्न हो सकती है। 

एस्कॉर्ट कंपनी की तरफ से अपने इस Farmtrac 6055 PowerMaxx Tractor के साथ 5 साल की वारंटी उपलब्ध कराई जाती है। 

Similar Posts
Ad