Farmtrac कंपनी के टॉप 4 ट्रैक्टर

By: tractorchoice
Published on: 18-Dec-2023
Farmtrac कंपनी के टॉप 4 ट्रैक्टर

Farmtrac Champion 42 

ये ट्रैक्टर शक्तिशाली 44 एचपी श्रेणी इंजन के साथ आता है इसमें 3 सिलिंडर दिए गए है और 6 फीट रोटावेटर जैसे उपकरणों को चलाने के लिए असली चैंपियन है। 

इंजन की क्यूबिक Capacity 2490cc है। फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर स्मार्ट डीजल सेवेल तकनीक के साथ आता है जो Power को प्रभावित किए बिना बेहतर ईंधन दक्षता देता है। 

इसमें Air Cleaner - Oil Bath प्रकार का दिया गया है। ट्रैक्टर में गियर बॉक्स टाइप Constant Mesh दिया गया है। ट्रैक्टर में Clutch टाइप Dual क्लच दिया गया है। 

इस ट्रैक्टर में पिछले बड़े 13.6 x 28 टायर के है और front टायर 6.00 X 16 के है जो न केवल ट्रैक्टर को बेहतर स्थिरता देता है। ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी और उन्नत उपकरणों को चलाने के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 1800 किलोग्राम की एडीडीसी हैवी हाइड्रोलिक लिफ्ट है। 

ट्रैक्टर Farmtrac Champion 42 की शुरुआती कीमत 5.75 -6.00 रूपए तक है।

Farmtrac Champion 35 All Rounder

ट्रैक्टर में आपको 38 HP का इंजन मिलता है जो की बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2340 cc है और इंजन 2000 ERPM जरनेट करता है। 

ट्रैक्टर में आपको एयर Oil Bath टाइप का मिलता है। ट्रांसमिशन टाइप आपको Constant Mesh प्रकार का मिलता है। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 36.3 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

ट्रैक्टर की Hydraulic लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है। Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर में  32.6 HP पीटीओ पावर मिलती है। इस ट्रैवटर में  Front टायर साइज (15.24 cm X 40.64 cm) 6.0inch X 16 inch, और Rear टायर साइज (34.54 cm X 71.12 cm) 13.6inch X 28 inch के दिए गए है। 

इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1895 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कीमत 5.35-5.55 लाख रूपए तक है।

Farmtrac 45 Classic 

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर 3344 cc इंजन के साथ फार्मट्रैक 45 क्लासिक ट्रैक्टर 48 एचपी इंजन पावर @1850 आरपीएम के साथ श्रेणी में सबसे पसंदीदा ट्रैक्टरों में से एक है। 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक दशकों से कृषि खेती का बादशाह है। Farmtrac 45 Classic ट्रैक्टर में सभी उन्नत सुविधाओं जैसे पावर स्टीयरिंग, एमआरपीटीओ, डीसीवी, डुअल क्लच आदि कंपनी ने दिए है। 

ट्रैक्टर में Front Tyre साइज आपको 6 X 16 / 7.5 X 16 मिलता है और Rear टायर साइज 14.9 X 28 मिलता है।

ये भी पढ़ें: Farmtrac Champion - Features, Specification, Price and Mileage

ट्रैक्टर में कुल वजन Total Weight (Kg) 2035 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी और उन्नत उपकरणों को चलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास 1800 किलोग्राम भारी हाइड्रोलिक लिफ्ट है। 

ट्रैक्टर  6.70-7.40 लाख रूपए तक की कीमत तक मिलता है।

Farmtrac 60 Powermaxx (HT) 

इस ट्रैक्टर में आपको 60 hp का इंजन मिलता है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है। ट्रैक्टर का इंजन 4 सिलेंडर के साथ आता है। 

एयर फ़िल्टर की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर मिलता है। Farmtrac 60 Powermaxx(HT) ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड एयर फ़िल्टर आपको मिलता है।

इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर मिलता है। ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड एयर फ़िल्टर आपको मिलता है। इस ट्रैक्टर में आपको कुल गियर्स 20 दिए गए है 16 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियरबॉक्स है जो की 50% स्प्लिटर के साथ आता है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत 8.40-9.0 लाख रूपए तक है। 

Similar Posts
Ad