By: tractorchoice
Published on: 27-Mar-2024
आधुनिक इंजीनियरिंग और अत्यधिक पावर और ट्रैक्शन के साथ मशीनों से लैस, फार्मट्रैक एक ऐसा ट्रैक्टर है जो अपने समय से आगे रहता है।
फार्मट्रैक की प्रीमियम ट्रैक्टर रेंज 22HP से 80HP की रेंज में उपलब्ध है और अधिक श्रमता के साथ उचित प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है। यह ड्राइवर के लिए अधिकतम आराम के साथ एक उच्च प्रदर्शन और प्रभावी मशीन है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।
फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41
फार्मट्रैक चैंपियन ट्रैक्टर स्मार्ट डीजल सेवर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इससे ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ हर बूंद से पावर बनाता है और काम करता है।
फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर में आपको 42 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 2200 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
ट्रैक्टर में 34.9 एचपी का शक्तिशाली पीटीओ मिल जाता है और ट्रैक्टर में वेट टाइप का एयर फ़िल्टर आपको देखने को मिलता है।
ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको फुल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन मिल जाता है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिलते है।
- फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर में आपको ड्यूल और सिंगल दोनों प्रकार के क्लच मिल जाता है।
- ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक्स आपको मिल जाते है जिससे की ट्रैक्टर को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही में इस ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप Balanced Power Steering है।
- इस ट्रैक्टर में आपको 50 लीटर का बड़ा ईंधन टैंक मिल जाता है जिससे की आप लंबे समय तक बिना रूके कार्य कर सकते है।
- इस ट्रैक्टर में आपको 6.0 X 16 के फ्रंट टायर और 13.6 X 28 के रियर टायर मिल जाते है जिससे की आप हर प्रकार की मिलत्ती में बिना रूके कार्य कर सकते है।
- हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी इस ट्रैक्टर में आपको 1800 किलोग्राम मिल जाती है साथ ही 3 पाइंट लिंकेज ADDC हाइड्रोलिक्स इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है।
ये भी पढ़ें: Farmtrac कंपनी के टॉप 4 ट्रैक्टर
फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर की कीमत 6.00-6.20 लाख रुपए है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई थानों पर थोड़ा उतराव चाड़व भी आपको देखने को मिल जाता है।