जॉन डियर 6110 B (John Deere 6110 B) ट्रैक्टर अद्भुत डिज़ाइन में आने वाला सबसे अद्भुत ट्रैक्टर है। जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों को मद्दे नजर रखते हुए निर्धारित की गई है।
आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर 6110 बी (John Deere 6110 B) के बारे में। यह प्रभावी ट्रैक्टर है, जो अपने फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है।
जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर 110 एचपी के साथ 4 सिलिंडर में आने वाला सबसे अद्भुत ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 93.5 हॉर्स पावर है।
यह ईंधन कुशल इंजन है जो लम्बे कृषि कार्यों को करने के लिए 220 लीटर का टैंक प्रदान करता है। इसी के साथ ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2400 निर्धारित किया गया है।
ट्रैक्टर का इंजन ड्यूल एलिमेंट प्री-क्लीनर एयर फिल्टर के साथ आता है जो ट्रैक्टर के इंजन पर धूल और मिट्टी को नहीं जमने देता है। यह एयर फ़िल्टर इंजन के कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें: John Deere 5075E TREM-IV - Features, Specification, Price and Mileage
ट्रैक्टर का फ्यूल पम्प इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित ईंधन इंजेक्शन इकाई द्वारा संचालित है। ट्रैक्टर में 12 V 135 ah की बैटरी और 12 V 90 Amp का अल्टरनेटर आता है।
जॉन डियर ट्रैक्टर में सिंक्रोमेश टाइप ट्रांसमिशन आते है। ट्रैक्टर में ड्यूल टाइप क्लच आते है जो ट्रैक्टर पर अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखते है।
साथ में यह ट्रैक्टर 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर के साथ आता है जिसमे फॉरवर्ड गियर की स्पीड 2.9 - 29.4 kmph और रिवर्स गियर की स्पीड 5.7 - 30.3 kmph है।
जॉन डियर ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स आते है। ये ब्रेक ट्रैक्टर की ब्रेकिंग क्षमता को काफी मजबूत बनाते है। कृषि कार्यों के अलावा यह ब्रेक ऊंची नीची जगहों वाले चढ़ाव और उबड़ खाबड़ जमीन पर भी अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखता है। इस फीचर के अलावा ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग भी आती है जो ट्रैक्टर को उचित दिशा में ले जानें का कार्य करती है।
जॉन डियर 6110 बी (John Deere 6110 B) ट्रैक्टर की हैड्रोलिक्स क्षमता 3650 kg है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता काफी मजबूत है। ट्रैक्टर का कुल वजन 4500 किलोग्राम है।
इसके अलावा ट्रैक्टर की लम्बाई 4410 MM और ट्रैक्टर की चौड़ाई 2300 MM है। ट्रैक्टर का व्हील बेस 2560 MM और ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीरेंस 470 MM निर्धारित किया गया है। यह 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसके फ्रंट टायर का साइज 13.6 X 24 और पिछले टायर का आकर 18.4 X 34 है।
ट्रैक्टर में आने वाले यह फीचर्स जॉन डियर के इस ट्रैक्टर को अन्य ट्रैक्टरों से मजबूत बनाते है। जॉन डियर ट्रैक्टर 6110 बी खेतों में अपना बेहतर माइलेज प्रदान करता है।
लम्बे समय तक किये जानें वाले कृषि कार्यों में यह सहजता प्रदान करता है। आइये अब बात करते है जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की कीमत के बारे में।
जॉन डियर 6110 बी (John Deere 6110 B) ट्रैक्टर की कीमत जॉन डियर कंपनी द्वारा भारतीय किसानों को देखते हुए निर्धारित की गई है। ट्रैक्टर की कीमत सभी किसानों के लिए काफी किफायती और बजटीय है। जॉन डियर के इस ट्रैक्टर मॉडल की कीमत 30.30-32.00 लाख निर्धारित की गई है।
इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न या जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर चॉइस से संपर्क कर सकते है। ट्रैक्टर चॉइस पर आप को ट्रैक्टर, मशीनरी और कृषि उपकरण से सम्बन्धित सभी जानकारी प्रदान की गई है। ऐसे ही अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिये ट्रैक्टर चॉइस के साथ।