महिंद्रा सेल्स रिपोर्ट जून 2024: महिंद्रा ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में 6% फीसदी इजाफा

By: tractorchoice
Published on: 05-Jul-2024
महिंद्रा सेल्स रिपोर्ट जून 2024: महिंद्रा ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में 6% फीसदी इजाफा

भारतीय बाजार में अव्वल दर्जे की ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा ट्रैक्टर्स कंपनी ने 1 जुलाई को अपनी जून 2024 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री की रिपोर्ट सार्वजनिक की है। 

महिंद्रा कंपनी ने सेल्स रिपोर्ट में बिक्री से संबंधित आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारत के अंदर महिंद्रा ट्रैक्टर्स काफी लोकप्रिय हैं। यह बात एक बार फिर महिंद्रा की सेल्स रिपोर्ट ने जाहिर करदी है। 

महिंद्रा कंपनी का जून के महीने में ट्रैक्टर्स की बिक्री में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स के द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने जून-2023 की अपेक्षा में जून 2024 में ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में 6% की बढ़ोतरी और निर्यात बिक्री में 28% फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

महिंद्रा कंपनी के द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा कंपनी ने जून 2024 की घरेलू बिक्री में लगभग 6% फीसद तक का इजाफा किया है। 

महिंद्रा कंपनी ने जून 2024 में लगभग 45888 यूनिट को भारत में बेचा है। वहीं, अगर हम बीते वर्ष की बात करें, तो कंपनी ने जून 2023 में लगभग 43364 यूनिट को भारतीय बाजार में बेचा था।

महिंद्रा ने निर्यात बिक्री में 28% प्रतिशत का इजाफा किया है 

महिंद्रा कंपनी के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा कंपनी ने पिछले साल की तुलना में जून 2024 में ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री में 28% प्रतिशत की बढ़त की है। कंपनी ने जून 2024 में अपने 1431 ट्रैक्टर्स की बिक्री की है। 

जून 2024 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 47319 यूनिट जो की वर्ष 2023 की इसी अवधि में यह 44478 यूनिट थी। इस महीने (जून 2024) में निर्यात 1431 यूनिट रहा है।

ये भी पढ़ें: जानें महिंद्रा 585 DI XP प्लस (Mahindra 585 DI XP Plus) ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि यंत्र क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि “हमने जून '24 के दौरान घरेलू बाजार में 45888 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 6% प्रतिशत की वृद्धि है। 

सरकार द्वारा खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि, प्रमुख खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि, तथा देश भर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की घोषणा से किसानों में सकारात्मक भावनाएं आई हैं। 

खुदरा बिक्री में तेजी आने, भूमि की तैयारी तथा खरीफ फसल की बुवाई में वृद्धि के कारण आगामी महीनों में ट्रैक्टरों की मांग मजबूत रहने की संभावना है। निर्यात बाजार में, हमने 1431 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28% फीसदी ज्यादा है।”

Similar Posts
Ad