मैसी कंपनी के बारे में तो आप जानते ही है। इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों को बहुत पसंद आते है। मैसी कंपनी के ट्रैक्टर कम डीज़ल की खपत करने के कारण किसानों के बीच में प्रसिद्ध है। इसलिए आज कल इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के लिए पहली पसंद बन गए है।
कंपनी समय-समय पर किसानों के लिए नए ट्रैक्टर ले के आती है, तकि किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराया जा सके। आज इस ब्लॉग में हम ऐसे ही ट्रैक्टर के बारे में बात करने वाले है जिसको कंपनी ने आधुनिक फीचर्स के साथ बनाया है।
ये ट्रैक्टर है मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर ,ये ट्रैक्टर 50 एचपी श्रेणी में एक शानदार ट्रैक्टर है। इस ब्लॉग में आज हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 50 एचपी श्रेणी का इंजन मिलता है। इंजन में कंपनी ने 3 सिलिंडर्स प्रदान किए है और ट्रैक्टर की क्यूबिक कैपेसिटी 2700 cc (2.70L) है।
इस ट्रैक्टर का इंजन फ्यूल एफ्फिसिएंट है जो की काम डीज़ल की खपत में अधिक कार्य करता है। इसमें आपको फ्यूल इंजेक्शन के लिए फ्यूल पंप Inline का मिलता है।
ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ
मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर के टायर डाइमेंशन्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 15.24 cm X 40.64 cm (6x16) के फ्रंट टायर और 37.85 cm X 71.12 cm (14.9x28) रियर टायर मिलते है।
ट्रैक्टर के टायर मजबूत दिए गए है जो हर प्रकार की स्थिति में आसानी से कार्य कर सकते है। फिसलन और कीचड़ की स्थिति में ट्रैक्टर आसानी से चल सकता है जिससे की गीले खेत में भी कार्य करना आसान हो जाएगा। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 35.5 km/h रेटेड आरपीएम तक है।
ये भी पढ़ें: TAFE ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जिससे खेती की लागत होगी आधी
मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर की Hydraulics Lifting कैपेसिटी 2050 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में अधिक वजन उठानी की क्षमता है। जिससे की आप खेती के कार्य के साथ ढुलाई के कार्य भी आसानी से कर सकते है।
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए बिलकुल सही है। इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने सार्वजानिक नहीं की है। अगर आप ट्रैक्टर लेना कहते है तो आपके पास के डीलर के पास जा के पता कर सकते है।
www.tractorchoice.in वेबसाइट के माध्यम से भी आप ट्रैक्टर खरीदने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है | 254 डायनाट्रैक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है। यह मुख्य कारण है कि मैसी फर्ग्यूसन 254 डायनाट्रैक 4डब्ल्यूडी लॉन्च के साथ ही भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय हो गया।