मैसी फर्ग्युसन ट्रैक्टर, टैफे ट्रैक्टर कंपनी द्वारा निर्मित किये जाते है। मैसी फर्ग्युसन का यह मॉडल सबसे बेहतरीन माना जाना जाता है।
आज के इस पोस्ट में मैसी फर्ग्युसन 2635 मॉडल की विशेषताओं, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे। साथ ही इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता और माइलेज के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।
मैसी फर्ग्युसन का यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 4 सिलिंडर और 75 एचपी के साथ आता है। मैसी फर्ग्युसन का यह मॉडल सबसे महंगा है। इस ट्रैक्टर में टूल, कैनोपी, हुक और टॉपलिंक जैसी अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध है।
जैसा की आप सभी को बताया गया यह 4 सिलिंडर वाला 75 HP का ट्रैक्टर है। मैसी फर्ग्युसन ट्रैक्टर का इंजन आरपीएम 2000 रेटिड किया गया है। ट्रैक्टर के इस मॉडल में ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर आता है। जो इंजन के अंदर धूल मिट्टी नहीं जमने देता है, और इंजन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। मैसी फर्ग्युसन 2635 4 WD ट्रैक्टर का ईंधन टैंक 85 लीटर का होता है।
ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ
मैसी के इस ट्रैक्टर की कीमत 15.03-16.64 लाख के बीच में है। यह ट्रैक्टर 2 साल की वारंटी के साथ भी आता है।