न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) ट्रैक्टर आता है दमदार इंजन के साथ

By: tractorchoice
Published on: 13-Mar-2024
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) ट्रैक्टर आता है दमदार इंजन के साथ

न्यू हॉलैंड कंपनी (New Holland Company) भारत में ट्रैक्टरों की प्रसिद्ध कंपनी है। किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंपनी नए ट्रैक्टर बनाती है। आज इस लेखम में हम न्यू हॉलैंड कंपनी का एक उत्कृष्ट ट्रैक्टर बताएँगे। 

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) एक 47 HP शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो खेती करना आसान बनाता है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) ट्रैक्टर इंजन की पावर 

इस ट्रैक्टर के इंजन की क्षमता 47 एचपी है। कम्पनी ने इस ट्रैक्टर में शक्तिशाली इंजन दिया है, जिससे आप आसानी से हर काम कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर हैं और 2700 सीसी का इंजन 2100 रेटेड आरपीएम उत्पादित करता है। 

ये भी पढ़े: New Holland 3630 TX PLUS ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस ट्रैक्टर का इंजन भी शानदार माइलेज देता है। साथ ही, ट्रैक्टर का इंजन इसे अधिक शक्तिशाली और मजबूत बनाता है, जो इसे खेत में अधिक प्रभावी बनाता है। ये ट्रैक्टर एडवांस्ड फीचर्स के साथ 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स क्या है?   

  • कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन, सुचारू संचालन, न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 में उपलब्ध है। 
  • इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) और मैनुअल स्टीयरिंग दोनों हैं। 
  • ट्रैक्टर में तेल में डूबे मल्टी-डिस्क ब्रेक हैं, जो ऑपरेटर को दुर्घटनाओं से बचाते हैं और कम फिसलन और हाई ग्रिप देते हैं।   
  • 4WD न्यू हॉलैंड 4710 एक्सेल में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स और 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स सिंक्रो शटल गियरबॉक्स है (ऑप्शनल)। 
  • यह एक कैनोपी के साथ आता है जो ऑपरेटर को धूल, गंदगी और सूरज से बचाता है।
  • 2WD 4710 XL धान के खेतों और छोटे खेतों के लिए अच्छा काम करता है क्योंकि यह इन क्षेत्रों में अच्छा काम करता है।
  • 4710 न्यू हॉलैंड में 62 लीटर का फ्यूल टैंक को लंबे समय तक कार्य करने और अतिरिक्त खर्च बचाने में मदद करता है।
  • ट्रैक्टर का डिजाइन और लुक हमेशा नए जमाने के किसानों को आकर्षित करता है।
  • इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 33.24 किमी और रिवर्स स्पीड 10.88 प्रतिघंटा है।
  • ट्रैक्टर का कुल वजन 2040 किलोग्राम है, और व्हीलबेस 2डब्ल्यूडी के लिए 195 एमएम या 4डब्ल्यूडी के लिए 2005 एमएम है।  
  • ट्रैक्टर मॉडल में ब्रेक के साथ 2960 एमएम टर्निंग रेडियस है।

ये भी पढ़े: न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) ट्रैक्टर की कीमत क्या है?   

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.40-9.20 लाख रूपए तक है। कई स्थानों पर कीमत में फरक भी देखने को मिलता है। 

ट्रॅक्टर चोईस आपको हमेशा अपडेट रखता है। इस ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर के फीचर्स के हिसाब से निर्धारित की गयी है। 

Similar Posts
Ad