जानिए 1306CC इंजन के साथ आने वाले दमदार VST MT 270 ट्रैक्टर के बारे में

By: tractorchoice
Published on: 13-Jul-2024
जानिए 1306CC इंजन के साथ आने वाले दमदार VST MT 270 ट्रैक्टर के बारे में

समय के बदलते खेती-किसानी करने के ढ़ंग में भी काफी बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जो कि खेती किसानी करने वाले कृषकों के लिए वरदान साबित हो सकती है। 

यदि आप एक किसान हैं और अपनी खेती के कार्यों को कम समय और कम लागत में पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में शानदार माइलेज और दमदार इंजन वाला वीएसटी माउंट ट्रैक्टर आपके लिए एक शानदार वरदान साबित हो सकता है। 

आज के इस लेख में हम आपको इस ट्रेक्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको यह पता चल सके कि इस ट्रैक्टर में ऐसे कौन से फीचर्स दिए गए हैं, जो हर किसान के लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित होने वाले हैं। 

वीएसटी MT 270 ट्रैक्टर के जबरदस्त फीचर्स क्या-क्या हैं ?

अगर VST MT 270 के एडीशनल फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें बेहतरीन टेक्निकल टेक्नोलॉजी के फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 4wd का ड्राइव टाइप दिया गया है। 

साथ ही, इस ट्रैक्टर का साइज काफी बड़ा दिया गया है। इसका फ्रंट टायर साइज 6×12 का दिया गया है और रियल टायर का साइज 8.3 x 20 शामिल किया गया है।

वीएसटी MT 270 ट्रैक्टर का निर्माण 27 एचपी व 4 सिलेंडर के साथ किया गया है, जिससे इंजन आरपीएम 3000 का उत्पादन करता है। 

Vst Mt Tractor में 1306 सीसी का इंजन दिया गया। वीएसटी एमटी ट्रेक्टर विराट 4 डब्ल्यूडी का माइलेज हर प्रकार के क्षेत्र के लिए सबसे अच्छा है। इस ट्रैक्टर की मिनिमम स्पीड 1.8 किलोमीटर प्रति hour है और मैक्सिमम स्पीड 22.42 किलोमीटर Hour है।

यह भी पढ़ें: वीएसटी माउंट 270 विराट 2W एग्रीमास्टर ट्रैक्टर किसानों का सच्चा साथी

वीएसटी MT 270 ट्रैक्टर की कितनी कीमत है ?

भारतीय बाजार में Vst Mt Tractor की कीमत 4.15 – 4.95 Lakh रुपये के बीच है। आप इस Vst Mt Tractor ट्रैक्टर को अपने राज्य में किसी भी विश्वशनीय वीएसटी डीलर की सहायता से खरीद सकते हैं। 

यह ट्रैक्टर सुगमता से लोन या EMI पर भी प्राप्त किया जा सकता है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत को निर्धारित  करने के समय किसानों की जेब का भी खास ध्यान रखा है।

Similar Posts
Ad