PREET 955 ट्रैक्टर एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है इस ट्रैक्टर का निर्माण खेती के कार्यो को आसान करने के लिए किया गया है। जिससे की किसान आसानी से अपनी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इस ट्रैक्टर में आपको 50 एचपी का इंजन मिलता है। प्रीत कंपनी का ये ट्रैक्टर नवीनतम फीचर्स से भरपूर है जिससे की आप आसानी से सभी कामों को कम समय में कर सकते है।
इस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलिंडर वाला 50 एचपी का इंजन मिलता है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक क्षमता 3066 cc है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
PREET 955 ट्रैक्टर में फ्यूल इंजेक्शन पंप आपको inline BOSH कंपनी का मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में कूलिंग सिस्टम वाटरकॉलेड आपको मिल जाता है।
PREET 955 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.52 - 7.92 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा अंतर भी देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: PREET 4549 - 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर
इस ट्रैक्टर की कीमत किसानो के बजट के हिसाब से तय की गयी है। अगर आप भी 50 एचपी श्रेणी में नया ट्रैक्टर लेने की सोच रहे है तो प्रीत कंपनी का Preet 955 ट्रैक्टर आपके लिए एक अच्छा विक्लप साबित हो सकता है।
ये ट्रैक्टर नए फीचर्स से भरपू है जिससे आप आसानी से इस ट्रैक्टर को हैंडल कर सकते है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके आप अपनी खेती की उपज में वृद्धि कर सकते है।