Preet A90 XT - एसी केबिन ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में जानें

By: tractorchoice
Published on: 19-Apr-2024
Preet A90 XT - एसी केबिन ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में जानें

Preet A90 सत अद्भुत डिज़ाइन में आने वाला सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह प्रीत कंपनी द्वारा लांच किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है। 

प्रीत कंपनी द्वारा ये ट्रैक्टर एडवांस तकनीक और फीचर्स के साथ लांच किया गया है। आइये बात करते है ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Preet A90 XT ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 

यह 90 एचपी में आकर्षक डिज़ाइन में आने वाला सबसे दमदार ट्रैक्टर है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी भी काफी अच्छे है।  इंजन कृषि कार्यों में बेहतर माइलेज प्रदान करता है। 

ये भी देखें: PREET 4049 - 2WD 40 HP TRACTOR

साथ ही यह ईंधन कुशल इंजन है।  ट्रैक्टर में लम्बे समय तक कार्य करने के लिए 66 लीटर का फ्यूल टैंक भी प्रदान किया गया है। 

Preet A90 XT ट्रैक्टर के फीचर्स 

पीटीओ एचपी

77.4 HP

गियर बॉक्स

12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स

क्लच

इंडिपेंडेंट डुअल क्लच

स्टीयरिंग 

पॉवर स्टियरिंग


इसके अलावा ट्रैक्टर की हैड्रोलिक्स क्षमता 2400 kg है।  इसके अलावा ट्रैक्टर के इंजीने का जो आरपीएम है वो 2250 आरपीएम रेटिड निर्धारित किया गया है। 

ये भी देखें: प्रीत कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स

इसके अलावा प्रभावी कार्य करने के लिए ट्रैक्टर में मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर भी होते है। यह 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, साथ ही ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। 

Preet A90 XT ट्रैक्टर की कीमत 

प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर की कीमत बजटीय है।  ट्रैक्टर की कीमत  25.20- 27.10 तक है। क्यूंकी भारतीय लोगों में यह ट्रैक्टर एसी केबिन के द्वारा काफी प्रचलित हो गया है। ऐसी ही जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये ट्रैक्टर चॉइस के साथ। 

Similar Posts
Ad