सोनालीका ने ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज कर रचा इतिहास

By: tractorchoice
Published on: 11-Oct-2024
सोनालीका ने ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज कर रचा इतिहास

समय के साथ तकनीक से कदम चाल मिलाकर कृषि उपकरण निर्माण में सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपनी अलग जगह बनाई है। वक्त के साथ अपनी ट्रैक्टर तकनीक को बेहतर बनाता सोनालीका, किसानों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देता है। 

किसानों का सोनालीका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर्स में विश्वास इसे इसी तरह अपने कर्तव्य की गति को बरकरार रखने में मदद करता है। यही वजह है, जिससे कंपनी 'प्राइड ऑफ इंडिया' की छवि और किसानों की प्रथम पसंद बनी हुई है।

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल से सितंबर 2024 की अवधि के लिए 63,136 ट्रैक्टरों की अपनी अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज की है। यह उद्योग के प्रदर्शन की तुलना में 7 गुना वृद्धि है।

सोनालीका ने किसानों को इष्टतम मूल्यों पर आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने में सहायता करने तथा सभी मौसमों में सफलता का जश्न मनाने के लिए अपना वार्षिक 'सोनालीका हैवी ड्यूटी धमाका' ऑफर भी शुरू किया है।

प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा, "हर किसान की मांग अलग होती है और इसलिए, अनुकूलित कृषि समाधान विकसित करने का एक विशिष्ट दृष्टिकोण आवश्यक है और यह हमारे डीएनए में पहले से ही गहराई से अंकित है। 

रमन जी ने आगे कहा कि ट्रैक्टर उद्योग के लिए हमारे अनूठे प्रस्ताव ने हमें 63,136 ट्रैक्टरों की अपनी अब तक की सबसे अधिक घरेलू YTD बिक्री दर्ज करने और भारत में लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सक्षम बनाया है। 

इसमें उद्योग के प्रदर्शन की तुलना में 7 गुना की चौंका देने वाली वृद्धि शामिल है और यह पुष्टि करता है कि ट्रैक्टरों में अनुकूलित कृषि तकनीकों को अपनाना तेजी से कृषक समुदाय में केंद्र बिंदु बन रहा है।"

Similar Posts
Ad