By: tractorchoice
Published on: 14-Feb-2024
आज हम आपको डीआई 750 III के बारे में बताने जा रहे है। सोनालिका का यह ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय है। सोनालिका डीआई 750 III की कीमत 7.45 -7.90 के बीच में है।
आप सभी अच्छे से जानते है बिना ट्रैक्टर के खेती का कोई भी काम होना संभव नहीं है। इसीलिए सोनालिका कंपनी के डीआई 750 III ट्रैक्टर को जुताई, कटाई और ढुलाई जैसे कामों के लिए बेहतर माना जाता है।
सोनालिका डीआई 750 III सिकंदर की इंजन क्षमता
- इस ट्रैक्टर का इंजन आरपीएम 1900 है, यह शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है, जो की कृषि कार्यो में अच्छा माइलेज प्रदान करता है।
- सोनालिका डीआई 750 III 4 इंजन वाला NA शक्तिशाली इंजन है जो की इंजन को ठंडा रखता है, ताकि लम्बे समय तक इसे चलाने में कोई बाधा ना आये।
- इसमें इंजन के साथ वेट टाइप भी है ,यह इंजन उच्चतम ईंधन दक्षता के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में ईंधन टैंक की क्षमता 65 लीटर है।
सोनालिका डीआई 750 III सिकंदर की विशेषताएँ
- यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, साथ ही इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है।
- इसके टायर का आकर 7.50 x16,6.0 x16/14.9 x28,16.9 x28 होता है।
- यह ड्यूल क्लच के साथ इसमें सहायक वॉल्व और दो गति पीटीओ भी है।
- इस ट्रैक्टर का ट्रांसमिशन कांस्टेंट मेश के प्रकार का होता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड गियर और 2 रिवर्स गियर भी होते है।
- सोनालिका डीआई 750सोनालिका डीआई 750 III में ड्राई क्लीनर भी आता है जो ट्रैक्टर के आंतरिक सिस्टम को साफ़ और इंजन को ठंडा रखता है ,ताकि ट्रैक्टर खेत में अच्छा माइलेज दे सके।
- इस ट्रैक्टर के आयल इमरजेड ब्रेक होते है, जो की खेत में जुताई ,बुवाई और अन्य काम में भी काफी सहायक और सुलभ रहते है।
- इस ट्रैक्टर का पीटीओ टाइप 6 spline वाला आता है इस पीटीओ की स्पीड 540 बताई जाती है।
ये भी पढ़ें: SONALIKA DI 35 - फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और कीमत
सोनालिका डीआई 750 III की कीमत
इस ट्रैक्टर की कीमत छोटे ,सीमान्त और मध्यम वर्ग के किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गयी है। इस ट्रैक्टर में संगठित ट्रैक्टरो के सभी गुण है.
इस ट्रैक्टर को इसकी विशेषताएँ और अच्छे माइलेज के कारण लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इसमें किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए और उसे बिना हानि पहुँचाये बहुत ही किफायती कीमतों पर इस ट्रैक्टर की बिक्री की जा सकती है।
इस ट्रैक्टर की गुणवत्ता से समझौता किये बिना इसका मूल्य निर्धारित किया है ,इसे सभी किसान उचित दामों पर खरीद सकते है। क्योंकि इस ट्रैक्टर की कीमत उसकी विशेषताओं और कार्यों के अनुरूप रखी गई है।
बाजार में इस ट्रैक्टर की कीमत 7.45 -7.90 लाख के बीच में निर्धारित की गयी है। साथ ही इस ट्रैक्टर को 2 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है।