स्वराज 724XM ऑर्चर्ड ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। दो-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन इसे शक्तिशाली बनाता है और बहुत कम ईंधन खर्च करता है।
इसका डाउन ड्राफ्ट साइलेंसर और छोटी रियर ट्रैक चौड़ाई इसे बागों और अंतर-खेती के लिए बहुत उपयुक्त बनाते हैं। यह डीलक्स ड्राइवर सीट और बेहतर सस्पेंशन के साथ आता है, जो ड्राइविंग करते समय अधिक आरामदायक बनाता है। इस ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकरी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली 25 HP का इंजन मिल जाता है जिससे आप असनी से सभी कार्य कर सकते है।स्वराज 724XM ऑर्चर्ड ट्रैक्टर के इंजन में आपको दो-सिलेंडर मिल जाते है।
ट्रैक्टर की क्यूबिक कैपेसिटी 1824 CC है, और इस ट्रैक्टर का इंजन 1800 रेटेड आरपीएम जरनेट करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिल जाता है। साथ ही ट्रैक्टर में आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर आपको मिल जाता है।
इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यों के लिए किया गया है। इस ट्रैक्टर से आप पीटीओ से चलने वाले उपकरणों को भी आसानी से चला सकते है। इसके लिए इस ट्रैक्टर में आपको 22.5 एचपी का पीटीओ आपको देखने को मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: स्वराज 744 XM ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
स्वराज 724 एक्सएम की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.10-5.50 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर को खरीद कर आप अपनी बागवानी की उपज में वृद्धि कर सकते है।