टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 05-Mar-2024
टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर को कंपनी ने खास कर भारत के बागवानी वाले किसानों के लिए डिजाइन किया है। इस ट्रैक्टर से आप अपने बागों में कई काम कर सकते हैं। जिससे आपको बागवानी करना आसान हो जाएगा। 

किसान भाइयों, ये ट्रैक्टर 30 HP में आता है, जिससे आप कई सामान आसानी से चलाते हैं। इस ट्रैक्टर को किसी भी प्रकार की मिट्टी में काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हम इस लेख में इस ट्रैक्टर का सम्पूर्ण विवरण देंगे। 

टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है? 

टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर में 30 HP (hp Range) का इंजन है। SIMPSONS S217 TIII A Technology इंजन इस ट्रैक्टर में है। जिसमें कंपनी ने दो सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं। 1670 सीसी इंजन क्षमता इस ट्रैक्टर में है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन के लिए INLINE पंप है। 

टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • ट्रैक्टर के Clutch टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Single  और ड्यूल क्लच के 2ऑप्शन मिलता है। 
  • टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर के Transmission टाइप की बात करे  इस ट्रैक्टर में आपको Sliding mesh ट्रांसमिशन मिलता  है। 
  • ट्रैक्टर  में आपको गियर्स  दो ऑप्शन मिलते है 6 फॉरवर्ड  + 2 रिवर्स  /8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स आप अपने हिसब से ट्रैक्टर चुन सकते है। 
  • ट्रैक्टर के टायरों की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आगे की टायर 5.5 x 16 (13.97 cm x 40.64 cm)  के और पीछे के टायर 12.4 x 24 (31.49 cm x 60.96 cm) के इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है। 
  • ट्रैक्टर के Fuel टैंक की  कैपेसिटी 25 लीटर इस ट्रैक्टर में दी गयी है।
  • ट्रैक्टर की Forward स्पीड फुल रेटेड आरपीएम 22.4 kmph / 24.9 किलोमीटर प्रति घंटे मिलती है। 
  • ट्रैक्टर में  PTO टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Live Two-स्पीड पीटीओ / सिंगल स्पीड  पीटीओ मिलता है।
  • ट्रैक्टर के पीटीओ की स्पीड 540 और  1000 आरपीएम है जो 1500 ERPM GERNATE करता है। 
  • ट्रैक्टर में Hydraulics Lifting Capacity (Lower Links at Horizontal Position) पर 1100 किलोग्राम  है। 
  • लिफ्टिंग को कण्ट्रोल करने के लिए इस ट्रैक्टर में Three-point लिंकेज मिलते है जो की Draft, position and response कण्ट्रोल करते है। और ये  लिंक्स fitted with  (Combi Ball) के साथ फिटेड आते है। 
  • इस ट्रैक्टर में आपको ब्रेक Internally expandable mechanical ब्रेक्स मिलते है। 
  • ट्रैक्टर के स्टीयरिंग  टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको मैन्युअल स्टीयरिंग कंपनी द्वारा प्रदान मिलता है।

ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ

टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (TAFE 30 DI Orchard Plus) ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5-5.4 लाख रूपए तक देखे को मिलती है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी आपको मिल सकता है।

इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यों के लिए किया गया है। ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गई है।

Similar Posts
Ad