इस लेख में आप 5 मिनी ट्रैक्टरों के बारे में जानेंगे। अगर आप भी बागवानी करते है तो ये ट्रैक्टर्स आपके लिए वरदान साबित हो सकते है।
इन ट्रैक्टरों से आप हर प्रकार के कार्य कर सकते है। इनके इस्तेमाल से आपके आपने कार्य को कम समय में आसानी से कर सकते है। तो आइये जानते है इन 5 ट्रैक्टर्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
ये ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी द्वारा अगस्त 2023 में ही लॉन्च किया गया है। ये न्यू लॉन्च ट्रैक्टर 4WD वेरिएंट में आता है। ट्रैक्टर 21 HP के दमदार इंजन के साथ आता है, जो की ऊबड़-खाबड़ या ऊंचे नीचे जगह पर आसानी से चल सकता है।
ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर दिए गए है जो की 2400 के रेटेड आरपीएम पर काफी शानदार माइलेज देता है। ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गियर्स दिए गए है।
ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक कंपनी ने दिए है जो कि अच्छा वाहन नियंत्रण प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में कंपनी रियर टायर 8x18 साइज के देती है। ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम है।
यह 11 एचपी और 1 सिलेंडर के साथ आता है। स्वराज कोड की इंजन क्षमता खेत में कुशल माइलेज प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर से आसानी से खेती के काम किये जा सकते है।
ये ट्रैक्टर 3600 इंजन रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 9.46 hp है। इसमें 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। स्वराज कोड की लिफ्टिंग क्षमता 220 किलोग्राम है।
ये ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ निर्मित है। स्वराज कोड में स्टीयरिंग का टाइप मैकेनिकल स्टीयरिंग है। भारत में स्वराज कोड की कीमत रू. 2.45-2.50 लाख रूपए तक है।
ये भी पढ़ें: स्वराज लाइटवेट ट्रैक्टर - 25 और 29 hp में स्वराज की टारगेट सीरीज़ लॉन्च
सोनालिका एमएम-18 सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में 863.5CC का शक्तिशाली इंजन है। ट्रैक्टर की पावर 18HP है।
ट्रैक्टर 1200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इसमें 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। एमएम-18 तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है।
इस ट्रैक्टर के टायरों का साइज 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8.0 X 18 रिवर्स टायर का है। सोनालिका एमएम-18 में 800 kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इस ट्रैक्टर की कीमत 3.15-3.36 लाख रुपए तक है।
इस ट्रैक्टर में कंपनी 1001 cc का इंजन है जिसकी पावर 21 hp है। इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर दिए गए है। ट्रैक्टर 2600 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई सिंगल प्लेट क्लच सिस्टम है।
इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स दिए गए है। कुबोटा ए211एन-ओपी मिनी ट्रैक्टर की कीमत 4.82 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: 50 hp श्रेणी में शानदार ट्रैक्टर New Holland 3630 Tx Special Edition
न्यू हॉलैंड का Simba 30 भी बेहतरीन ट्रैक्टर है जो की 4 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव है और 29 HP का इंजन है। इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड गियर्स और 3 रिवर्स गियर्स आपको मिलते है।
ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग और ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं। सिम्बा 30 की लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम तक है जो इसे गहन गतिविधियों के लिए पर्याप्त टिकाऊ बनाती है। इस ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू है।