यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में पूरा करेगा किसानों की ढुलाई व जुताई का कार्य

By: tractorchoice
Published on: 29-May-2024
यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में पूरा करेगा किसानों की ढुलाई व जुताई का कार्य

किसान भाइयों जैसा कि आप सब इस बात के अनुभवी हैं, कि ट्रैक्टर खेती किसानी के लिए आज के समय में कितना महत्वपूर्ण उपकरण है। 

ट्रैक्टर की सहायता से किसान भाई अपने समस्त कृषि कार्यों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं। अपनी फसल की कटाई के बाद प्रबंधन करने में फसल को खेत से मंडी पहुँचाने में भी ट्रैक्टर का अमूल्य योगदान रहता है। 

इसलिए आज हम आपको आज एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताएंगे, जिससे आप जुताई और ढुलाई दोनों ही बेहद कम ईंधन लागत के साथ सहजता से कर सकते हैं। 

जी हाँ, यदि आप जुताई और ढुलाई दोनों के लिए अच्छा माइलेज देने वाले ट्रैक्टर को खरीदना चाहते हैं, तो 45 HP में आने वाला ACE DI 450 STAR ट्रैक्टर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर में आपको 3120 सीसी की क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Direct Injection, Water Cooled, Naturally Aspirated Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर उत्पन्न करता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner Clogging Sensor टाइप एयर फिल्टर प्रदान किया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है। 

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर के इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है। ACE के इस ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक उपलब्ध किया गया है। 

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1200 / 1800 किलोग्राम निर्धारित की गई है। साथ ही, इस ट्रैक्टर में Open Centre, ADDC Live हाईड्रॉलिक्स प्रदान किए गए हैं। कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2010 किलोग्राम है। 

ACE कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3800 MM लंबाई, 1740 MM चौड़ाई और 2370 MM ऊंचाई के साथ 2140 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है। भारतीय बाजार में इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.40 से 6.90 लाख के बीच निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें: जानिए ACE DI 7500 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन यहां

ACE DI 450 Star के क्या-क्या फीचर्स हैं ?

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर में Mechanical / Single Drop Arm Power स्टीयरिंग प्रदान की जाती है। इसकी वजह से चालक बड़ी सुगमता से हर प्रकार के मार्ग पर आसानी से ड्राइव कर सकता है। 

ACE कंपनी ने अपने इस मजबूत ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है।  ACE का यह ट्रैक्टर 280 MM Dry Type Dual क्लच में आता है और इसमें Direct Rear Axle टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

ACE कंपनी के इस ट्रैक्टर की 2.4 से 31.9 Kmph फॉरर्वड स्पीड और 3.1 से 12.1 kmph रिवर्स स्पीड तय की गई है। यह ट्रैक्टर Oil / Dry Disk ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी काफी मजबूत पकड़ बनाए रखता है। 

ACE DI 450 STAR ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव प्रदान किया गया है, इसमें 6.00 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 रियर टायर प्रदान किए गए हैं। 

Similar Posts
Ad