छोटी जोत के लिए ऐस वीर 20 ट्रैक्टर एक अच्छा विकल्प क्यों है ?

By: tractorchoice
Published on: 14-Dec-2024
छोटी जोत के लिए ऐस वीर 20 ट्रैक्टर एक अच्छा विकल्प क्यों है ?

किसानों को अपने कृषि संबंधी कार्य करने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का आवश्यकता होती है। 

परंतु, इनमें सबसे अहम मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है। किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ खेती के बड़े कार्यों को सुगमता से कर सकते हैं। 

यदि आप भी छोटी खेती के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आपके लिए ऐस वीर 20 ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर 20 एचपी पावर के साथ फ्यूल एफिशीएंट तकनीक वाले 863 सीसी इंजन में आता है। 

ऐस वीर 20 की आकर्षक विशेषताओं की जानकारी  

ACE Veer 20 ट्रैक्टर में 863 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर के साथ Direct Injection, 4 Stroke, Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 20 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। 

कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Oil Bath Air-cleaner for Less Serviceability टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है, जो खेतों में कार्य करते समय इंजन को धूल-मृदा से बचाकर रखता है। 

ACE कंपनी के इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 17.2 एचपी है, जिससे तकरीबन समस्त कृषि उपकरणों को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर को पर्याप्त ताकत मिलती है। 

ACE Veer 20 ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 600 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में ज्यादा फसल की ढुलाई कर सकते हैं। 

ACE कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 940 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2550 एमएम लंबाई, 1220 एमएम चौड़ाई और 1800 एमएम ऊंचाई के साथ 1490 एमएम व्हीलबेस में तैयार किया है। इस ऐस मिनी ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 265 एमएम तय किया गया है। 

ये भी पढ़ें: सबसे सस्ते और सबसे अच्छे ये 3 मिनी ट्रैक्टर्स लघु कृषकों के लिए वरदान

ऐस वीर 20 के अद्भुत फीचर्स की जानकारी 

ACE Veer 20 ट्रैक्टर में आरामदायक Power स्टीयरिंग दिया गया है, इसे आसानी से हर तरह के रास्तों पर चलाया जा सकता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया है। ACE Veer 20 ट्रैक्टर में Dry Friction Plate क्लच और sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। 

साथ ही, इस ऐस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड  28.0 kmph और रिवर्स स्पीड 6.31 Kmph रखी गई है। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखता है। 

यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8 X 18 रियर टायर भी देखने को मिल जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: ACE कंपनी ने लांच किया 60 हॉर्स पावर में नया ACE DI 6565 AV ट्रैक्टर

ऐस वीर 20 की कीमत और वारंटी क्या है ?

भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में ऐस वीर 20 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.30 लाख से 3.60 लाख रुपये तय की गई है। 

इस मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से भिन्न हो सकती है। 

एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (Action Construction Equipment Limited) कंपनी अपने इस छोटे ट्रैक्टर के साथ 2 वर्ष की वारंटी प्रदान करती है। 

Similar Posts
Ad