ड्यूज-फार कंपनी का एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर आता है शक्तिशाली इंजन के साथ

By: tractorchoice
Published on: 27-Mar-2024
ड्यूज-फार कंपनी का एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर आता है शक्तिशाली इंजन के साथ

ड्यूज-फार भारत में एक प्रसिद्ध जर्मन ट्रैक्टर निर्माता है। डीयूटीज़ फ़ाहर कंपनी 1864 में जर्मनी के क्लेनबर्ग में स्थापित हुई थी। 1927 में कंपनी ने Dutz MTH 222 नामक अपना पहला ट्रैक्टर बनाया। 

डीयूटी फ़ाहर ट्रैक्टर उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। आज इस लेख में हम आपको ड्यूज-फार कंपनी के एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है ?              

ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 60 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जिसमे कंपनी ने 3 सिलिंडर प्रदान किए है। 

ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 की क्यूबिक कैपेसिटी 3000 CC है। ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम आपको मिलता है। कंपनी ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर प्रदान करती है। 

ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको फुल्ली कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन मिलता है साथ ही इसके गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिल जाते है। 
  • ट्रैक्टर में हाइड्रोस्टैटिक रूप से तेल में डूबे हुए ब्रेक्स आपको मिल जाते है साथ ही ट्रैक्टर में हाइड्रोस्टैटिक /मैकेनिकल टाइप का स्टीयरिंग इस ट्रैक्टर में मिल जाता है। 
  • ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर 51 HP की इंजन पावर के साथ में आता है। जिससे की आप पीटीओ से चलने वाले उपकरणों को आसानी से चला सकते है।   
  • ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 2100 किलोग्राम की वजन उठाने की मजबूत क्षमता मिल जाती है। 
  • ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 के टायरों का साइज 12.4 x 20/7.5 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रिवर्स टायर है। 

ये भी पढ़ें: जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर (John Deere 5045 D Tractor) ट्रैक्टर के बारे में जाने यहां

ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

ड्यूज-फार एग्रोमैक्स 60 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.00-9.10 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर के फीचर्स के आधार पर निर्धारित की गयी है।

Similar Posts
Ad