कृषि को एक लाभकारी स्त्रोत बनाने में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। कृषकों को खेती से जुड़े विभिन्न कार्यों को करने के लिए कृषि उपकरणों की विशेष जरूरत पड़ती है।
लेकिन, कई सारे कृषि यंत्रों में ट्रैक्टर सबसे ज्यादा विशेष स्थान रखता है। कृषक एक ट्रैक्टर की मदद से कृषि संबंधी विभिन्न कार्यों को बड़ी सहजता से पूरा कर सकते हैं।
इसलिए ट्रैक्टर को किसान का सबसे अच्छा मित्र कहा जाता है। किसान साथी अगर अपने खेत के कार्यों को कम ईंधन खपत में करना चाहते हैं, तो आपके लिए Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर काफी कारगर साबित हो सकता है।
यह आयशर ट्रैक्टर 50 एचपी पावर और पीटीओ 43 एचपी उत्पन्न करने वाले 3300 सीसी इंजन में आता है।
Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर में 3300 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में EICHER WATER COOLED इंजन दिया गया है, जो 50 HP पावर उत्पन्न करता है।
Eicher कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी शानदार गुणवत्ता वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल-मृदा से भी बचाकर रखता है।
इस ट्रैक्टर की पीटीओ 43 एचपी है, जिससे तकरीबन समस्त कृषि उपकरणों का आसानी से संचालन किया जा सकता है।
यह आयशर ट्रैक्टर 65 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे इसको एक बार पूरा भरवाने के उपरांत काफी लंबे वक्त तक कृषि कार्य करना संभव हो जाता है।
Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर की 2100 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता निर्धारित की गई है, जिससे किसान एक बार में ज्यादा फसल की ढुलाई कर सकते हैं।
इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2549 किलोग्राम है, इसे 3690 एमएम लंबाई और 1900 एमएम चौड़ाई के साथ 2015 एमएम व्हीलबेस में तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें: आयशर 557 ट्रैक्टर के अद्भुत फीचर्स और कीमत की संपूर्ण जानकारी
Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग प्रदान किया गया है। पावर स्टीयरिंग की वजह से खेतों के अतिरिक्त उबड़-खाबड़ मार्गों पर भी आसानी से किसान ट्रैक्टर ड्राइव कर सकते हैं।
Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स आता है। आयशर कंपनी के इस ट्रैक्टर के अंदर Single /Dual क्लच और Side shift Partial synchromesh टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है।
यह ट्रैक्टर 30.51 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है, जिससे कृषकों को बेहतरीन गति के साथ कार्य करने में सहायता मिलती है।
आयशर के इस ट्रैक्टर में Live, Six splined shaft टाइप पावर टेकऑफ प्रदान की गई है, जो 540 RPM @ 1944 ERPM जनरेट करती है।
यह ट्रैक्टर Multi disc oil immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो कि टायरों पर काफी मजबूत पकड़ बनाए रखता है।
Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.5 x 16 / 6.50 X 20 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर प्रदान किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: EICHER 548 – Features, Specification and Price
अगर हम Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर की कीमत के बारे में बात करें तो भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में Eicher 557 Prima G3 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख से 9.13 लाख रुपये तय की गई है।
इस आयशर 50 एचपी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से भिन्न हो सकती है। आयशर कंपनी की तरफ से इस ट्रैक्टर के साथ 2 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाती है।