इस राज्य के किसानों को सोलर पंप सेट लगवाने के लिए भारी छूट

By: tractorchoice
Published on: 31-Oct-2024
इस राज्य के किसानों को सोलर पंप सेट लगवाने के लिए भारी छूट

राजस्थान सरकार ने किसानों को सोलर पंप सेट लगवाने के लिए राजस्थान सरकार इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के किसानों को 60% फीसद तक की छूट का ऐलान किया है।

यदि आप राजस्थान के कृषक हैं, तो आपके लिए खुश खबरी है कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 4 जनपद के किसानों के लिए सोलर पंप लगाने की योजना की शुरुआत की है। 

राजस्थान कृषि विभाग के मुताबिक, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पहले चरण के कमांड क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र फिर से संरचना परियोजना के अंतर्गत किसानों के लिए 3, 5 और 7.5 एचपी के करीब 5 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पंप प्लांट स्थापित करेगा। 

राजस्थान सरकार की तरफ से चिंहित चार जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ हैं। 

योजना के तहत किसानों को पंप लगवाने के लिए सरकार की तरफ से 60 फीसदी तक का अनुदान प्रदान किया जा रही है। 

किसानों के हित का यह काम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। 

सरकार द्वारा सब्सिडी देने की प्रक्रिया 

जल संसाधन विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना का लाभ इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में किसानों को 60% सब्सिडी सब्सिडी देकर दिया जाएगा। 

शेष 40% राशि संबंधित किसानों द्वारा दी जाएगी। किसान द्वारा वहन की जाने वाली लागत के लिए 30% राशि तक का बैंक लोन भी किसानों को दे रहा है। 

इसके लिए कंपनी ने रोटोमग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड के साथ पैक्ट किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पात्र किसानों की कृषि भूमि पर पंप स्थापित करने का काम शुरू होगा।

ये भी पढ़े: इस राज्य में शेडनेट हॉउस निर्माण पर 50% प्रतिशत अनुदान

योजना का लाभ लेने हेतु संपर्क सूत्र 

जल संसाधन विभाग के अधीन है, योजना आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना में पंपों की लागत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना से कम आएगी। 

इस योजना में शामिल 12 प्रकार के पम्पों में से किसान अपनी जरूरत के अनुसार पंप लगवा सकेंगे। 

योजना का फायदा पाने के लिए किसान जल संसाधन विभाग के संबंधित खंड कार्यालयों में अथवा कृषि विशेषज्ञ भूपेश अग्निहोत्री 8769933262 से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Similar Posts
Ad