Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 18-Mar-2024
Force SANMAN  6000 LT ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

फॉर्स कंपनी के ट्रैक्टर आज कल बहुत चर्चा में है इस कंपनी के ट्रैक्टरों की बात करें तो  ट्रैक्टर बहुत शक्तिशाली और खेती के कार्यों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है।

फॉर्स कंपनी कार, गाड़ियों के साथ अब ट्रैक्टर भी बनाती है। कंपनी किसानों की खेती को आसान करने के लिए ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर का निर्माण भी इसी सोच के साथ किया है। 

इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 50 हॉर्स पावर केटेगरी का इंजन प्रदान किया है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड इंजन आपको मिल जाता है।

3 सिलिंडर इसके इंजन में आपको देखने को मिलते है साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन में 4 स्ट्रोक, Inline डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो चार्जर के साथ  इंटरकूलर इंजन आते है।

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • जब बात ट्रांसमिशन की आती है, तो इस ट्रैक्टर टाइप मैन्युअल और सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में आठ आगे और चार पीछे गियर्स की गति के गियर्स हैं।
  • पावर टेक-ऑफ के मामले में, इस ट्रैक्टर में 540 और 1000 आरपीएम स्पीड का पीटीओ है। हाइड्रोलिक्स के लिए, इस ट्रैक्टर में ADDC सिस्टम और बोस्च कंट्रोल वाल्व है।
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1450 kg है।
  • इस ट्रैक्टर में 3 पॉइंट लिंकेज CAT- II हैं।
  • इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग है।

ये भी पढ़ें: MAHINDRA NOVO 655 DI – Features Specification and Price

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत  6.99-7.40 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी 3 साल की वारंटी भी प्रदान करती है।

Similar Posts
Ad