फॉर्स कंपनी के ट्रैक्टर आज कल बहुत चर्चा में है इस कंपनी के ट्रैक्टरों की बात करें तो ट्रैक्टर बहुत शक्तिशाली और खेती के कार्यों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है।
फॉर्स कंपनी कार, गाड़ियों के साथ अब ट्रैक्टर भी बनाती है। कंपनी किसानों की खेती को आसान करने के लिए ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर का निर्माण भी इसी सोच के साथ किया है।
इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 50 हॉर्स पावर केटेगरी का इंजन प्रदान किया है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड इंजन आपको मिल जाता है।
3 सिलिंडर इसके इंजन में आपको देखने को मिलते है साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन में 4 स्ट्रोक, Inline डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो चार्जर के साथ इंटरकूलर इंजन आते है।
Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ये भी पढ़ें: MAHINDRA NOVO 655 DI – Features Specification and Price
Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.99-7.40 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी 3 साल की वारंटी भी प्रदान करती है।