दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन गई है इफको (IFFCO)

By: tractorchoice
Published on: 27-Feb-2024
दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन गई है इफको (IFFCO)

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को ओपरेटिव लिमिटेड भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की नंबर वन संस्था है। सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात पर बनाई गई 300 सहकारी संस्थाओ के सूची में इफको ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

इफको शीर्ष संस्था के रूप में देश को सकल घरेलू उत्पाद और आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है। 

इफको, रासायनिक खाद बनाने वाली सहकारी क्षेत्र की संस्था है। इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने कहा यह भारतीय सहकारी आंदोलन और इफको, दोनों के लिए ही गर्व का क्षण है। 

साथ ही उन्होंने ये भी कहा इफको हमेशा किसानों के आर्थिक विकास और सहकारी आंदोलनों को मजबूत करने के लिए कार्य करती है। 

प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने कहा सहकारी संगठन नव विचारो पर विश्वास रखता है। साथ ही उन्होंने कृषि के लिए नैनो तकनीक पर आधारित समाधान पेश किये है। और खासकर वैकल्पिक उर्वरक के रूप में जिनकी शुरुआत नैनो तरल यूरिया से हुई। 

ये भी पढ़ें: अगर आप भी इफको फर्टिलाइजर का लाइसेंस लेना है तो ये खबर जरूर पढ़े

किसानों द्वारा इफको के तरल नैनो यूरिया का जोरदार स्वागत किया गया, जिससे इफको संस्था का संकल्प और भी मजबूत हो गया है। 

इसके अलावा उदय शंकर अवस्थी ने ये भी कहा, कि हम जल्द ही इफको नैनो डीएपी और अन्य उत्पादों को जल्द ही लांच करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा, मैं इफको और देश की पूरी सहकारी बिरादरी को बधाई देता हूँ। 

22 फरवरी 2024 को विश्व की अग्रणी उर्वरक कंपनियों में से इफको को 300 सहकारी समितियों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही इफको ने अपनी कुल कारोबार रैंकिंग में सुधार कर पिछले वर्ष 97वें स्थान से इस वर्ष 72 वा स्थान प्राप्त किया है।

Similar Posts
Ad