जॉन डियर 5042 D पावर प्रो ट्रैक्टर की आकर्षक खूबियां और कीमत

By: tractorchoice
Published on: 22-Jul-2024
जॉन डियर 5042 D पावर प्रो ट्रैक्टर की आकर्षक खूबियां और कीमत

खेती किसानी में अपनी अहम भूमिका निभाने की वजह से ट्रैक्टर को किसान का सच्चा मित्र कहा जाता है। इसी कड़ी में जॉन डियर कंपनी अग्रिम तकनीक के साथ शानदार प्रदर्शन देने वाले ट्रैक्टर निर्माता कंपनी के रूप में किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। जॉन डियर ट्रैक्टर खेती के समस्त कार्यों को कम से कम तेल खपत के साथ पूर्ण कर सकते हैं। 

यदि आप भी कृषि अथवा व्यावसायिक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5042 D पावरप्रो ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम के साथ 44 एचपी पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली इंजन में आता है।

जॉन डियर 5042 D पावरप्रो की आकर्षक खूबियां

John Deere 5042 D Power Pro ट्रैक्टर में 3 Cylinders, Coolant cooled with overflow reservoir, naturally aspirated इंजन प्रदान किया गया है। 

जो कि 44 हॉर्स पावर जनरेट करता है। यह ट्रैक्टर Dry Type, Dual element एयर फिल्टर में आता है, जो इंजन को धूल-मृदा से काफी सुरक्षित रखता है। 

John Deere 5042 D Power Pro ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 35.7 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम जनरेट होता है। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे आप लंबे समय तक बेफिक्र होकर खेतों में कार्य कर सकते हैं।

जॉन डियर कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम रखी है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके अपनी आमदनी में इजाफा कर सकें। 

इस जॉन डियर ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 किलोग्राम है और इसे कंपनी ने 3410 MM लंबाई, 1810 MM चौड़ाई के साथ 1970 MM व्हीलबेस में तैयार किया है।

जॉन डियर 5042 D पावर प्रो के आकर्षक फीचर्स

जॉन डियर 5042 D पावर प्रो ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग आता है, जो खेतों और खराब रास्तों पर आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है। 

इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 4 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Single / Dual क्लच में आता है और इसमें Collarshift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। 

इस जॉन डियर ट्रैक्टर की 30.92 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 13.43 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil immersed disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। 

इस ट्रैक्टर में Independent, 6 Splines टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540@1600/2100 ERPM जनरेट करती है। जॉन डियर 5042 D पावर प्रो ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.0 x 16 (0.15 x 0.41 m), 8 PR फ्रंट टायर और 13.6 x 28 (0.34 x 0.71 m), 12 PR रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। 

जॉन डियर 5042 D पावर प्रो का एक्स शोरूम मूल्य 

भारत में John Deere 5042 D Power Pro ट्रैक्टर का एक्स शोरूम मूल्य 7.26 लाख से 8.01 लाख रुपये तय किया गया है। 

इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। जॉन डियर कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है। 

Similar Posts
Ad