महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जारी की मार्च 2025 की सेल्स रिपोर्ट

By: tractorchoice
Published on: 07-Apr-2025
Lineup of red Mahindra tractors in a field at sunset with a man in formal attire in the foreground

भारत के अंदर महिंद्रा सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला ब्रांड़ है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स की तरफ से अपनी कंपनी द्वारा तैयार किए गए ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मार्च 2025 की घरेलू बिक्री में 34% प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 35% प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महिंद्रा कंपनी भारत के सबसे अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता ब्रांड्स में सबसे पहले नंबर पर आती है।  

घरेलू बिक्री में कितने प्रतिशत का इजाफा ?

महिंद्रा कंपनी ने मार्च 2025 में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने घरेलू बिक्री में 34% प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। महिंद्रा कंपनी ने मार्च 2025 में 32,582 ट्रैक्टरों की भारत में बिक्री की है। विगत वर्ष इसी माह में 24,276 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की गई थी।

निर्यात बिक्री में कितने प्रतिशत का इजाफा ?

महिंद्रा कंपनी ने इस महीने अपने शानदार ट्रैक्टर्स की निर्यात बिक्री में 35% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2025 में 2,352 ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री की है। महिंद्रा कंपनी ने मार्च 2024 में 1748 ट्रैक्टरों को ही भारत से बाहर बेचा था। 

ये भी पढ़ें: महिंद्रा ने साझा की जनवरी 2025 की ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट

कुल बिक्री में कितने प्रतिशत का इजाफा ?

अगर हम महिंद्रा ट्रैक्टर्स की मार्च माह की कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टर्स बिक्री में 34% प्रतिशत की शानदार बढ़त दर्ज की है। 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मार्च 2025 में 34,934 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। पिछले साल इसी महीने में कुल 26,024 यूनिट्स की ही बिक्री की गई थी। 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री पर अध्यक्ष हेमंत सिक्का का बयान  

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने महिंद्रा के मार्च माह की बिक्री पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "हमने मार्च 2025 में घरेलू बाजार में 32,582 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले में 34% प्रतिशत की वृद्धि है। 

ट्रैक्टर उद्योग अनुकूल मौसम, अच्छे जलाशय स्तर, मजबूत रबी फसल के अनुमान और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार परिस्थितियों के कारण अच्छी गति देख रहा है। 

उत्तरी क्षेत्रों में कटाई का सीजन शुरू हो चुका है और पूरे देश में इसकी सुचारू रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद है। मार्च के अंतिम सप्ताह में त्योहारी सीजन के कारण डिलीवरी की गति तेज हो गई, और यह रुझान Q1 FY26 में भी जारी रहने की संभावना है। 

क्योंकि रबी फसल की अच्छी पैदावार और किसानों के हाथ में बेहतर नकदी प्रवाह की उम्मीद है। निर्यात बाजार में, हमने 2,352 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35% फीसद की वृद्धि को दर्शाता है।"

निष्कर्ष - 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने इस मार्च 2025 में घरेलू और निर्यात बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स हमेशा से किसानों की पहली पसंद बने हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं महिंद्रा भारत में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेकने वाला ब्रांड है। 

Similar Posts